68500 अध्यापक भर्ती की परीक्षा में धांधली के पश्चात अध्यापक भर्ती को लेकर खामोशी , टीईटी की डेट भी शिफ्ट

लखनऊ | लगभग 1.37 लाख शिक्षा मित्रों के रिक्त पदों को भरने के लिए शासन ने दो चरणों में 68500 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा का आयोजन करने का प्लान तैयार किया था| इसमें एक बार की परीक्षा तो आयोजित की गई परंतु उसका रिजल्ट आने के पश्चात यह भर्ती परीक्षा विवादों में फंस गई|
सरकार की पूर्व योजना के अंतर्गत दूसरे चरण की 68500 सहायक अध्यापक भर्ती की परीक्षा दिसंबर महीने के अंत तक आयोजित कराने की योजना थी परंतु पहली बार में ही परीक्षा में धांधली के पश्चात अध्यापक भर्ती को लेकर खामोशी छाई हुई है |
68500 शिक्षक भर्ती पर परीक्षा पर लगे धांधली के आरोप
आप को स्पष्ट कर दें कि 68500 अध्यापक भर्ती की परीक्षा प्रक्रिया में अन्य अध्यापक भर्ती परीक्षाओं को व्यापक रूप से प्रभावित किया है| इसके अंतर्गत जहां एक और अक्टूबर महीने में होने वाली टीईटी परीक्षा को नवंबर महीने में शिफ्ट किया गया है वही 68500 पदों पर दूसरी अध्यापक भर्ती परीक्षा अटक सकती है |
टीईटी की डेट भी शिफ्ट
टीईटी वर्ष 2018 के आयोजन को लेकर शासन तथा परीक्षा नियामक कार्यालय पूरी तैयारी में है, परंतु अध्यापक भर्ती को लेकर संकट के बादल छाए हुए हैं| पहली शिक्षक भर्ती के विवादों में फंसने के पश्चात से शासन स्तर पर भी सतर्कता बढ़ गई है| भर्ती प्रक्रिया के नए विकल्पों पर विचार किया जा रहा है| ऐसे में अभ्यर्थियों का इंतजार बढ़ सकता है |
परीक्षा आय़ोजन एजेंसी को बदल सकती है सरकार

पहली अध्यापक भर्ती परीक्षा में एजेंसी पर उठ रहे सवालों के बाद सूत्रों की मानें तो सरकार दूसरी अध्यापक भर्ती कराने के लिए नई एजेंसी का चयन भी कर सकती है। इतना ही नहीं लिखित अध्यापक भर्ती के परीक्षा पैटर्न में भी बदलाव किया जा सकता है। बता दें कि सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी की ओर से परिषदीय विद्यालयों के लिए हुई पहली शिक्षक भर्ती परीक्षा लगातार विवादों में रही |
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week