जासं, कौशांबी : 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 923 लोग नौकरी पाने
से वंचित हो गए थे। इन लोगों ने कोर्ट में याचिका दाखिल की तो सभी को 15
सितंबर तक नियुक्त पत्र जाने करने का आदेश दिया गया। जिले में चार लोगों को
शिक्षक पद की नौकरी दिया जाना है।
अब तक उनको नियुक्त पत्र जारी नहीं किया
गया। इसको लेकर प्रशिक्षुओं ने बीएसए को पत्र देकर नियुक्ति पत्र दिए जाने
की मांग की है। बीएसए ने इस संबंध में कार्रवाई की बात कही है।
72825 शिक्षक भर्ती के बचे हुए चार लोगों को जिले के विद्यालय में
शिक्षक पद पर तैनात किया जाने का आदेश लेकर रोमू राय सहित चार लोगों ने
बीएसए को बताया कि उनकी नियुक्त के संबंध में कोर्ट ने आदेश दिया है। कहा
कि उनको आदेश के इस क्रम में विद्यालयों में नियुक्ति दी जाए। बीएसए अर¨वद
कमार ने इस संबंध में बताया कि अभी तक उनको विभाग की ओर से इस प्रकार को
कोई निर्देश नहीं मिला है। वह कर्मचारियों से इस संबंध में जानकारी लेंगे।
यदि कोई पत्र मिला होगा तो उसको संज्ञान लेकर बचे हुए लोगों को नियुक्ति दी
जाएगी।
0 Comments