- UPTET 2018: यूपी टीईटी में बीएड को मौका, परिषदीय स्कूलों की किताबों की विषयवस्तु पर आधारित होगी टीईटी की परीक्षा
- ब्रेकिंग न्यूज : NPS कर्मचारियों के लिए खुशखबरी, पुरानी पेंशन बहाली पर सुप्रीम कोर्ट में कर्मचारी केस जीते, सरकार की अपील खारिज
- 68500 शिक्षक भर्ती में नियुक्ति पत्र बांटकर फंसे अफसर, जांच में 100 से अधिक कॉपियों पर दर्ज व रिजल्ट के अंक बेमेल: जल्दबाजी में नियुक्तियां करने से संशोधित रिजल्ट का ही विकल्प
- UPTET 2018: यूपी टीईटी के लिए पंजीकरण 18 से, 04 अक्टूबर तक चलेगा ऑनलाइन पंजीकरण, चार नवंबर को परीक्षा: देखें पूरा विवरण और क्या-क्या नए निर्देश PNP ने किए जारी
- 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में 923 लोग नौकरी पाने से वंचित
- 68500 शिक्षक भर्ती परीक्षा के मूल्यांकन में ओवरराइटिंग, अधूरे आंसर और मात्रात्मक त्रुटियों पर भी
अखिलेश सरकार के दौरान 97 हजार करोड़ की भारी-भरकम धनराशि कहां-कहां और कैसे खर्च हुई, इसका कोई हिसाब-किताब ही नहीं है. एनडीटीवी इंडिया की खबर के अनुसार सबसे ज्यादा घपला समाज कल्याण, शिक्षा और पंचायतीराज विभाग में हुआ है. सिर्फ इन तीन विभागों में 25 से 26 हजार करोड़ रुपये कहां खर्च हुए, विभागीय अफसरों ने हिसाब-किताब की रिपोर्ट ही नहीं दी. देश की सबसे बड़ी ऑडिट एजेसी कैग(CAG) ने वित्तीय प्रबंधन में इस गड़बड़झाले की पोल खोलकर रख दी है.
सीएजी ने कहा है कि धनराशि खर्च का उपयोगिता प्रमाणपत्र(यूटिलाइजेशन सर्टिफिकेट) उपलब्ध न होने से यूपी में बड़े पैमाने पर धनराशि के दुरुपयोग और खर्च में धोखाधड़ी की आशंका है. कैग ने जिस अवधि में खर्च बजट की जांच की है, उस वक्त सूबे में अखिलेश यादव की सपा सरकार रही. यूपी में 2014 से 31 मार्च 2017 के बीच हुए करीब ढाई लाख से ज्यादा कार्यों के उपयोगिता प्रमाणपत्र उपलब्ध ही नहीं हैं.
ये हैं नियम
वित्तीय नियम कहते हैं कि जब किसी विशेष मकसद या योजना के तहत विभागों को बजट जारी होता है तो तय-सीमा बीतने के बाद उन्हें उपयोगिता प्रमाणपत्र(यूसी) जमा करना होता है. बजट जारी करने वाले विभाग पर यह सर्टिफिकेट लेने की जिम्मेदारी है. जब तक विभाग सर्टिफिकेट नहीं देते तब तक उन्हें बजट की दूसरी किश्त नहीं जारी की जा सकती. यह व्यवस्था इसलिए है, ताकि पता चल सके कि बजट का इस्तेमाल संबंधित कार्यों के लिए ही हुआ है. उपयोगिता प्रमाणपत्र से पता चलता है कि बजट का कितना हिस्सा कहां और किस तरह खर्च हुआ. इस प्रमाणपत्र की जांच से बजट के दुरुपयोग की गड़बड़ी पकड़ में आ जाती है. यह सख्त निर्देश है कि बिना उपयोगिता प्रमाणपत्र जारी किए दोबारा बजट जारी नहीं हो सकता. नियम के मुताबिक विभाग संबंधित संस्थाओं से यह प्रमाणपत्र लेने के बाद उसकी क्रास चेकिंग कर महालेखाकार(ऑडिटर जनरल) को भेजते हैं. मगर जांच के दौरान पता चला कि यूपी में बिना यूसी हासिल किए ही आंख मूंदकर विभागों को बजट जारी होता रहा.
वर्षवार ब्यौरा
2014-15 के बीच कुल 66861.14 करोड़ धनराशि 2.25 लाख उपयोगिता प्रमाणपत्र नहीं जमा हुए, इसी तरह 2015-16 में 10223.77 करोड़ के 11335, 2016-17 में 20821.37 करोड़ के 18071 प्रमाणपत्र विभागों ने जमा ही नहीं किए. सबसे ज्यादा गड़बड़ी समाज कल्याण विभाग में देखने को मिली. समाज कल्याण विभाग ने 26 हजार 927 करोड़ रुपये के उपयोगिता प्रमाणपत्र ही नहीं दिए. इसी तरह पंचायतीराज विभाग में 25 हजार 490.95 करोड़, शिक्षा विभाग ने 25 हजार 693.52 करोड़ का हिसाब-किताब ही नहीं दिया.
CAG ने यूपी सरकार से कहा है कि वह वित्त विभाग विभाग को निर्देश जारी करें कि उपयोगिता प्रमाणपत्र के लिए निश्चित डेडलाइन तय करे. फिर उस अवधि तक हरहाल में उपयोगिता प्रमाणपत्र हासिल करे. जब तक उपयोगिता प्रमामपत्र न जारी हो, तब तक बजट की दूसरी किश्त जारी न हो.
CAG ने कई बार चेताया
CAG ने अगस्त में तैयार अपनी रिपोर्ट में कहा है कि यूपी में धनराशि के उपयोगिता प्रमाणपत्र जमा न करने का मामला कई बार शासन के सामने लाया गया, मगर कोई सुधार नहीं हुआ है. गंभीर बात रही कि पिछली ग्रांट खर्च न करने और उसका उपयोगिता प्रमाणपत्र न देने पर भी कई विभागों को बजट जारी कर दिया गया. जबकि नियम है कि बिना उपयोगिता प्रमाणपत्र प्राप्त किए दूसरी किश्त की धनराशि नहीं दी जा सकती. करीब 2 लाख 55 हजार उपयोगिता प्रमाणपत्रों के पेंडिंग होने पर CAG ने फंड के दुरुपयोग की आशंका जताई है.
- 68500 अध्यापक भर्ती की परीक्षा में धांधली के पश्चात अध्यापक भर्ती को लेकर खामोशी , टीईटी की डेट भी शिफ्ट
- उप्र सरकार युवा बेरोजगार को शिक्षकों की स्थाई नौकरी प्रदान करेगी : उप मुख्यमंत्री
- 19 बैंकों में वैकेंसी से लेकर 17 हजार शिक्षकों की भर्ती तक, पढ़ें टॉप Job न्यूज
- शिक्षामित्र को शिक्षक मानना बेसिक शिक्षा (अध्यापक) सेवा नियमावली, 1981 का उल्लंघन
- 8 विषयों की निरस्त शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन 17 से होंगे शुरू, यह होंगे आवेदन के पात्र: आवेदन करने हेतु यहां क्लिक करें
- 41556 शिक्षक भर्ती में एनसीटीई (NCTE) की गाइड लाइन पूरी करने वाले बाहरी प्रदेशों के अभ्यर्थी मान्य
- TGT-PGT: अन्य विषय में करें आवेदन आठ विषयों के अभ्यर्थी, मा. शिक्षा सेवा चयन बोर्ड से विज्ञापन 2016 के पद निरस्त, टीजीटी-पीजीटी के अभ्यर्थियों को 17 सितंबर से 16 अक्टूबर तक मौका
- Jalaun: 17 सितंबर को विश्वकर्मा जयंती पर बंद रहेंगे सभी स्कूल, आदेश जारी
- यूपी में शिक्षकों की कानूनी समस्याओं का जल्द होगा निपटारा, बनेगा ट्रिब्यूनल
0 Comments