संवाद सहयोगी, तिर्वा : लर्निंग आउट कम परीक्षा की तैयारियां पूरी हो गई
और आज 359 विद्यालयीय में संगीन के साये में परीक्षाएं कराई जाएगी। इसमें
कक्षा पांच से आठ तक के 6,325 छात्र-छात्राएं परीक्षा में शामिल होंगे और
दो घंटे की परीक्षा कराई जाएगी।
कस्बे के ब्लाक संसाधन केंद्र पर लर्निग आउट कम की परीक्षा को लेकर शिक्षकों को तीन सिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया। सह समन्वयक धर्मेद्र यादव ने बताया कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। रोल नंबर के आधार पर कक्षा पांच से आठ तक के 6,325 छात्रों की परीक्षा होगी। परीक्षा में 50 सवाल होंगे और 100 का पूर्णांक होगा। प्राथमिक स्तर पर हिदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के प्रश्न होंगे और जूनियर में सामाजिक विषय के प्रश्न बढ़ जाएंगे। पर्यवेक्षकों को सील बंद लिफाफा में प्रश्न पत्रों का आवंटन किया गया और परीक्षा के समय शिक्षकों की निगरानी में प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। परीक्षा पूर्ण होने के तुरंत बाद सील बंद लिफाफे में कापियां बीआरसी कार्यालय पर जमा होगी। संगीन के साये में परीक्षा कराई जाएगी। इतने लोगों का लगा स्टाफ
शिक्षक - 370
अनुदेशक - 31
शिक्षामित्र - 265
पर्यवेक्षक - 359
नोडल अधिकारी - 22
सेक्टर मजिस्ट्रेट - चार
परीक्षा प्रभारी - खंड शिक्षा अधिकारी
कस्बे के ब्लाक संसाधन केंद्र पर लर्निग आउट कम की परीक्षा को लेकर शिक्षकों को तीन सिफ्ट में प्रशिक्षण दिया गया। सह समन्वयक धर्मेद्र यादव ने बताया कि परीक्षा सुबह 10.30 बजे से शुरू होगी और दोपहर 12.30 बजे तक चलेगी। रोल नंबर के आधार पर कक्षा पांच से आठ तक के 6,325 छात्रों की परीक्षा होगी। परीक्षा में 50 सवाल होंगे और 100 का पूर्णांक होगा। प्राथमिक स्तर पर हिदी, अंग्रेजी, गणित व विज्ञान के प्रश्न होंगे और जूनियर में सामाजिक विषय के प्रश्न बढ़ जाएंगे। पर्यवेक्षकों को सील बंद लिफाफा में प्रश्न पत्रों का आवंटन किया गया और परीक्षा के समय शिक्षकों की निगरानी में प्रश्न पत्र खोले जाएंगे। परीक्षा पूर्ण होने के तुरंत बाद सील बंद लिफाफे में कापियां बीआरसी कार्यालय पर जमा होगी। संगीन के साये में परीक्षा कराई जाएगी। इतने लोगों का लगा स्टाफ
शिक्षक - 370
अनुदेशक - 31
शिक्षामित्र - 265
नोडल अधिकारी - 22
सेक्टर मजिस्ट्रेट - चार
परीक्षा प्रभारी - खंड शिक्षा अधिकारी