गोरखपुर जिले को मिलेंगे 1250 नए शिक्षक, 10 बजे से शुरू होगी काउंसिलिंग Gorakhpur News

गोरखपुर, जेएनएन। जनपद के परिषदीय विद्यालय को जल्द ही 1250 नए शिक्षक मिल जाएंगे। 69 हजार शिक्षक भर्ती के तहत काउंसिलिंग का कार्यक्रम शासन स्तर से जारी हो गया है। गोरखपुर में 3 से 6 जून तक काउंसिलिंग होगी। काउंसिलिंग के पश्चात जनपद के परिषदीय विद्यालयों में रिक्त पदों पर भरने की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। इस तरह चार दिन में ही 1250 शिक्षकों के चयन करने का काम पूरा हो जाएगा।

काउंसिलिंग के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन
पुरुष अभ्यॢथयों की काउंसिलिंग डायट तो महिला अभ्यर्थियों की काउंसिलिंग बीएसए कार्यालय में होगी। काउंसिलिंग के दौरान फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन करना अनिवार्य होगा। इसके लिए अभ्‍यर्थियों को सजग रहना पड़ेगा।
तैनाती स्थल चुनने का ऑनलाइन मिलेगा मौका

बीएसए भूपेंद्र नारायण सिंह का कहना है कि काउंसिलिंग सुबह 10 बजे से शुरू होगी। अभ्यर्थियों को अपने दस्तावेजों का सत्यापन कराने के बाद खाली प्राथमिक विद्यालयों में से तैनाती स्थल चुनने का ऑनलाइन मौका दिया जाएगा। उसके बाद नियुक्ति पत्र जारी होगा।
काउंसिलिंग के दौरान लाने होंगे ये दस्तावेज

काउंसिलिंग के दौरान अभ्‍यर्थियों को सभी प्रमाण पत्र लाने होंगे। इसमें समस्त शैक्षिक मूल अभिलेख, आइडी प्रूफ, जाति, निवास, विशेष आरक्षण ( विकलांग/स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आश्रित/ भूतपूर्व सैनिक प्रमाण पत्र/बीएड कॉलेज के एनसीटीई से मान्यता के आदेश की छायाप्रति/एनओसी, ऐसे प्रमाणपत्र जिससे ई-आवेदन में दर्ज सूचनाओं की पुष्टि की जा सके) उपरोक्त अभिलेखों की दो सेट छायाप्रति के साथ अलग-अलग फाइल। जिस पर अभ्यर्थी का नाम, जाति, आरक्षण, मोबाइल नंबर पता जिस पद पर आवेदन किया गया है। उसका उल्लेख करना होगा। चार पासपोर्ट साइज रंगीन फोटो, दस रुपये के गैर न्यायिक स्टाम्प पेपर पर निर्धारित प्रारूप एक, दो, तीन, चार और पांच के लिए अलग अलग नोटरी द्वारा प्रमाणित शपथ पत्र लगेगा। इसके लिए न्यूनतम 30 रुपये का डाक टिकट लगा तीन सादा लिफाफा भी जरूरी है। अभ्‍यर्थियों को उक्‍त सभी प्रमाण पत्र लाना जरूरी है।