यह हैं वे चार सवाल जिनके चलते 69000 शिक्षक भर्ती पर कोर्ट ने लगाई रोक

लखनऊ. इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने बुधवार को उत्तर प्रदेश में 69000 सहायक शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी है। याचिकाकर्ताओं ने 69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती के घोषित रिजल्ट में कुछ प्रश्नों की सत्यता पर सवाल उठाए थे।
मामले पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने भर्ती प्रक्रिया पर रोक लगा दी है। अगली सुनवाई 12 जुलाई को होगी। इस पूरे विवाद की जड़ चार सवाल हैं, जिन्हें लेकर अभ्यर्थियों ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल की थी। याचिकाकर्ताओं की मांग है, इन प्रश्नों के अंक सभी को मिलने चाहिए। आइए जानते हैं कि आखिर वे कौन-कौन से सवाल हैं, जिनके कारण शिक्षक भर्ती प्रक्रिया पर अंतरिम रोक लगा दी गई है।
सवाल नंबर-1
भारत में गरीबी का आंकलन किस आधार पर किया जाता है?
- उत्तर कुंजी में इस सवाल का उत्तर दिया गया गया है कि परिवार का उपभोग व्यय, जबकि सही उत्तर प्रति व्यक्ति आय है। इसलिए विकल्प 3 सही है।
सवाल नंबर-2
केंद्रीय ग्लास और सेरेमिक अनुसंधान संस्थान कहां है?
- इसका सही उत्तर कोलकाता है जो किसी भी विकल्प में नहीं है। इसलिए इसलिए यह प्रश्न पूछने का ढंग गलत है। इसके लिए सभी को समान अंक मिलने चाहिए।
सवाल नंबर-3
संविधान सभा के पहले अध्यक्ष कौन थे?
- सवाल उत्तर में सच्चिदानंद सिन्हा दिया है, जबकि विकल्प संख्या 2 में डॉक्टर राजेंद्र प्रसाद भी दिया है। दोनों ही सही नाम हैं, क्योंकि सच्चिदानंद अस्‍थाई अध्यक्ष बने थे और स्‍थाई अध्यक्ष डॉ राजेंद्र प्रसाद थे। मामले में अभ्यर्थियों का कहना है इससे पहले भी यह प्रश्न कई बार पूछा गया है, लेकिन तब स्पष्ट रूप से स्थायी और अस्थायी पूछा गया था। यह प्रश्न पूछने का तरीका गलत और भ्रामक है, इसलिए इस प्रश्न पर सबको कॉमन अंक दिये जाने चाहिए।

सवाल नंबर-4
एक प्रश्न में एक लेखक की कही हुई बात को कोट करके ब्रैकेट लिखा है और पूछा है कि किस लेखक की कही गई बात है?
- उत्तर कुंजी में विकल्प संख्या 3 को सही माना है, जिसमें वेलफेयर ग्रह्यय लिखा है। लेकिन, जब उनकी परिभाषा देखी गई तो पुस्तक में कुछ और ही है। याचिकाकर्ताओं का कहना है कि किसी लेखक द्वारा कही गई बातों को ठीक उसी तरह लिखा जाता है, जैसा उसने कहा हो। चाहे वो किसी द्वारा दिया गया नारा हो या कुछ और। उसमें किसी तरह का बदलाव अपराध की श्रेणी में आता है। इसलिए यह प्रश्न ही गलत और भ्रामक है। इसलिए इसके सभी विकल्पों को सही मानते हुए सबको कॉमन नंबर मिलने चाहिए।