UPSSSC : प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा का पाठ्यक्रम तय, इंटर स्तर की होगी परीक्षा

 उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) ने इस साल खाली पदों को भरने की पहला कदम बढ़ा दिया है। आयोग ने बृहस्पतिवार को द्विस्तरीय परीक्षा प्रणाली के अंतर्गत प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा (पेट) से संबंधित पाठ्यक्रम को मंजूरी दे दी है। आयोग पाठ्यक्रम पर शासन की अनुमति के बाद आगे की कार्यवाही करेगा।



आयोग ने प्रदेश में विभिन्न विभागों से आए रिक्त पदों पर भर्ती के लिए द्विस्तरीय परीक्षा कराने की नीति लागू की है। इसके अंतर्गत पहले ऑफलाइन प्रारंभिक अर्हकारी परीक्षा कराई जाएगी। इसके बाद मुख्य परीक्षा के जरिए चयन किया जाएगा। मुख्य परीक्षा ऑनलाइन कराने की योजना है। पेट बहुविकल्पीय होगा। इसमें 100 सवालों को हल करने के लिए 120 मिनट दिए जाएंगे। इस परीक्षा में माइनस मार्किंग का प्रावधान किया गया है। प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/4 (एक चौथाई) अंक कट जाएगा।


पेट परीक्षा इंटरमीडिएट स्तर की होगी। इसमें सामान्य ज्ञान एवं विज्ञान, सामान्य हिंदी एवं अपठित गद्यांश आधारित प्रश्न, प्रारंभिक गणित, तार्किक योग्यता, आंकड़े और ग्राफ के विश्लेषण पर आधारित प्रश्न पूछने की योजना है। हालांकि पाठ्यक्रम पर अंतिम फैसला शासन करेगा। यूपीएसएसएससी चेयरमैन प्रवीर कुमार ने कहा कि पेट के पाठ्यक्रम को अंतिम रूप दे दिया गया है। इसे मंजूरी के लिए शासन को भेजा रहा है। शासन की अनुमति मिलने के बाद इसे अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। 


The Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission (UPSSSC) has taken the first step to fill the vacant posts this year. The Commission on Thursday approved the syllabus for Preliminary Eligibility Test (PET) under the two-tier examination system. The Commission will take further action after the permission of the government on the syllabus. The Commission has implemented a policy of conducting two-stage examination for the recruitment of vacancies coming from various departments in the state. Under this, first the offline preliminary qualifying examination will be conducted. After this, the selection will be done through the main examination. There are plans to conduct the main examination online. Abdomen will be multiple choice. In this, 120 minutes will be given to solve 100 questions. There is a provision of minus marking in this examination. 1/4 (one fourth) marks will be deducted on each wrong answer. The exam will be of intermediate level. There are plans to ask questions based on general knowledge and science, general Hindi and unread passage based questions, elementary mathematics, logical aptitude, statistics and graph analysis. Although the final decision on the course will rule. UPSSSC Chairman Praveer Kumar said that the abdominal curriculum has been finalized. Sending it to the government for approval. After getting the permission of the government, it will be made available to the candidates.