Important Posts

Advertisement

लंबित समस्याओं को लेकर शिक्षकों, शिक्षामित्रों ने सांसद-विधायक को सौंपा ज्ञापन

गोंडा रविवार को उम्र जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने सदर विधायक प्रतीक भूषण सिंह को ज्ञापन सौंपा। आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन ने सांसद बृजभूषण शरण सिंह की मांगपत्र सौंपा संघ की जिलाध्यक्ष किरन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने सदर से विधायक से मुलाकात की शिक्षकों की लंबित समस्याओं पर चर्चा की। विधायक ने सभी समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिया।



इस मौके पर प्रांतीय संयुक्त मंत्री डॉ. विजय प्रकाश त्रिपाठी, अनिल कुमार सिंह, सुधाकर मिश्र, शिव कुमार गुप्त, कवींद्र मिश्र, उमेश कुमार श्रीवास्तव, राम गोपाल गुप्ता उपस्थित रहे। उधर, आदर्श शिक्षक शिक्षामित्र वेलफेयर एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र शाही के नेतृत्व में शिक्षामित्रों का प्रतिनिधिमंडल नवाबगंज के विश्नोहरपुर पहुंचा सांसद बृजभूषण शरण सिंह से चर्चा की गई। सांसद ने शासन स्तर पर शिक्षामित्रों की बात रखने का आश्वासन दिया। 

UPTET news