Indian Railways के 10 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 3 फीसद की बढ़ोतरी कर दी गई है। अब उन्हें भी 31 फीसद की जगह 34 फीसद महंगाई भत्ता (Dearness Allowance, DA) मिलेगा। यह बढ़ोतरी 1 जनवरी 2022 से लागू हुई है। इससे पहले जुलाई 2021 से भी 3 फीसद महंगाई भत्ता बढ़ा था। उस समय यह बढ़कर 28 से 31 फीसद हो गया था।
- Primary ka master: BSA के औचक निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों से जवाब-तलब
- 68500 सहायक अध्यापक भर्ती के तहत चयनित अभ्यर्थियों ने मनपसंद जिला आवंटन के लिए लगातार आज दूसरे दिन शिक्षा निदेशालय में बेसिक शिक्षा परिषद कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया
- 133 शिक्षकों ने दिया स्पष्टीकरण, कटेगा वेतन, क्या है पूरा मामला
- Allahbad 68500 भर्ती में ओबीसी को पांच फीसदी छूट देने का आदेश
- 68500 शिक्षक भर्ती: याची शिक्षकों को उनके मनपसंद का जिला आवंटित करने के निर्देश
- बलिया पेपर लीक मामले में मास्टरमाइंड व साल्वर गिरफ्तार
रेलवे बोर्ड ने लागू किया राष्ट्रपति का फैसला
रेलवे बोर्ड के HRMS में डिप्टी डायरेक्टर जय कुमार जी के मुताबिक राष्ट्रपति ने भारतीय रेल में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी को लागू करने की इजाजत दे दी है। अब 1 जनवरी 2022 से DA का पेमेंट 34 फीसद की दर से होगा। यह रकम बेसिक पे के 34 फीसद पर कैलकुलेट होगी।
7th Pay Matrix से जुड़ी है बेसिक सैलरी
जय कुमार जी के मुताबिक बेसिक पे 7वें पे कमिशन के तहत मिलने वाली 7th Pay Matrix से जुड़ी है। इसे सरकार ने 7th CPC की सिफारिश के आधार पर लागू किया था। इसमें कोई स्पेशल पे शामिल नहीं है। यह अलग तक का मानदेय होगा। साथ ही इसका पेमेंट मार्च की सैलरी से पहले नहीं किया जाएगा।
- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
- चुनाव ड्यूटी नहीं करने वाले 60 शिक्षकों का रोका वेतन, सीडीओ ने बीएसए को कार्रवाई करने का दिया निर्देश
- दुखद: आर्थिक तंगी एवं समायोजन रद्द होने से लगातार अवसाद में चल रहें शिक्षामित्र की मौत
- प्राथमिक विद्यालय के फर्जी शिक्षक पर मुकदमा, वेतन वसूली के आदेश
- VIDEO : UP में शिक्षामित्र भर्तियों को लेकर युवक ने उठाए सवाल
- शिक्षा विभाग में निकली बंपर भर्ती, 15 हजार प्राइमरी टीचर पदों के लिए मंगाए गए हैं आवेदन, देखें पूरी डिटेल
- 68500 शिक्षक भर्ती के तहत जिला आवंटन के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि पांच अप्रैल तक
- बड़ी कार्रवाई: दो शिक्षिकाएं निलंबित, शिक्षामित्र की सेवा समाप्त करने का आदेश जारी,जाने पूरा मामला
1500 रुपये का होगा फायदा
एजी ऑफिस ब्रदरहुड के पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर तिवारी ने बताया कि रेलवे के कर्मचारियों को भी अब बढ़ा हुआ DA मिलेगा। जनवरी और फरवरी का एरियर भी इन कर्मचारियों को मिलेगा। जिन कर्मचारियों की बेसिक पे 50 हजार रुपये के आसपास है, उन्हें मंथली करीब 1500 रुपये का फायदा होगा। उनकी सैलरी अब बढ़कर आएगी। इसके साथ ही उनके ट्रैवेल अलाउंस में भी फर्क पड़ेगा।
जुलाई बाद तीसरी बढ़ोतरी
बता दें कि DA में जुलाई 2021 के बाद यह तीसरी बढ़ोतरी है। जनवरी 2020 से जुलाई 2021 तक इसमें बढ़ोतरी पर रोक लगी थी। इसे बाद में खोला गया। जुलाई में एकसाथ 11 फीसद DA बढ़ोतरी लागू हुई थी।