उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा 2021 के परिणाम का इंतजार कर रहे अभ्यर्थियों के लिए राहत की खबर है। बृहस्पतिवार को संशोधित उत्तरमाला जारी कर दी जाएगी और शुक्रवार को परिणाम घोषित होगा।
- UPPSC: प्राविधिक शिक्षा अध्यापन सेवा परीक्षा में 2228 अभ्यर्थी सफल
- यूपीएचईएससी: असिस्टेंट प्रोफेसर शारीरिक शिक्षा के 23 पदों पर अंतिम चयन परिणाम घोषित
- हाईकोर्ट ने का-मृतक आश्रित की नौकरी अधिकार नहीं, यह है राहत देने की है योजना
- 68500 शिक्षक भर्ती मामले में धन उगाही करने के आरोप में कई शिक्षक किए गए निलम्बित, देखें उनके आदेश
- विद्यालय समय परिवर्तन के सम्बन्ध में शिक्षक संघ का ज्ञापन।
- पुरानी पेंशन बहाली के लिए शिक्षक संघ करेगा आंदोलन
यूं तो फरवरी के अंतिम सप्ताह में परीक्षा परिणाम जारी होना था, लेकिन आचार संहिता के चलते सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी ने शासन से इस बाबत मंजूरी मांगी थी। इसके चलते मामला लटक गया और परिणाम जारी नहीं हो सका था। अब नई सरकार के गठन के बाद शासन ने सचिव पीएनपी को परिणाम जारी करने का निर्देश दिया है।
उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा (यूपीटीईटी 2021) 28 नवंबर 2021 को आयोजित की गयी थी। लेकिन पेपर आउट होने की वजह से परीक्षा रद्द कर दी गई थी। इसके चलते सरकार की बहुत किरकिरी हुई। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी समेत कई लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इसके बाद नए सचिव की नियुक्ति की गई।
25 फरवरी को ही जारी होना था रिजल्ट
सरकार ने एक माह में परीक्षा कराने का आश्वासन दिया था, लेकिन परीक्षा 23 जनवरी 2022 को संपन्न हुई। दोबारा हुई परीक्षा का परिणाम 25 फरवरी को जारी किया जाना था, इससे पहले विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लग गई।
- बेसिक शिक्षा मंत्री जी ने वर्तमान स्थिति की समीक्षा और आगामी कार्य योजना पर चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए
- यूपी बोर्ड परीक्षा की निगरानी में लगे कंट्रोल रूम में 10 शिक्षक मिले गैरहाजिर, रोका वेतन
- औचक निरीक्षण में दो स्कूलों पर मिले ताले तो वहीं 71 शिक्षक गैरहाजिर, पढ़े पूरी खबर
- परिषदीय स्कूलों में शिक्षक ही गायब है तो कैसे बेहतर होगा बच्चों के पठन पाठन का स्तर, BSA गायब शिक्षकों को नोटिस भेजा
- UPTET Result 2022: जानें कब जारी होगा यूपीटीईटी 2021 का रिजल्ट
- परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में नई शिक्षक भर्ती के युवाओं ने सौंपा ज्ञापन
- चुनाव ड्यूटी नहीं करने वाले 60 शिक्षकों का रोका वेतन, सीडीओ ने बीएसए को कार्रवाई करने का दिया निर्देश
बुधवार को परिणाम जारी करने के लिए शासन की मंजूरी मिलने के बाद अब परिणाम जारी करने की तैयारी अंतिम दौर में है। सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को संशोधित उत्तरमाला जारी की जाएगी। इसके अगले दिन यानी 8 अप्रैल को परिणाम जारी होगा। लगभग इस परीक्षा के लिए 21 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।