योगी सरकार अपने दूसरे कार्यकाल में लघु एवं सीमांत किसानों को 50 हजार से अधिक उथले नलकूपों की बड़ी सौगात देने जा रही है। बेहतर सिंचाई सुविधाओं से कृषि उत्पादन में बढ़ोत्तरी होगी और किसान मालामाल होंगे। सिंचाई के लिए पर्याप्त पानी की उपलब्धता कराना सरकार का संकल्प है। इस कार्य में 46.58 करोड़ रुपये की लागत से लघु सीमांत किसानों के लिए 50,358 उथले नलकूपों का निर्माण कराया जाएगा। एचडीपी पाइप एवं पंपसेट इत्यादि का लाभ देकर निजि सिंचाई सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
- कोर्ट पर टिका प्रधानाचार्य भर्ती का परिणाम
- मदरसों से खत्म होंगे दीनी तालीम देने वाले 5339 शिक्षकों के पद
- ‘बेसिक शिक्षा सुधरी तो बेहतर होगी आगे की पढ़ाई’: मुख्यमंत्री
- हाईस्कूल विज्ञान व इंटर गणित का फर्जी प्रश्नपत्र वायरल
- सौ दिन क्या होगा काम, आज से सीएम योगी करेंगे समीक्षा; मंत्रियों व अफसरों के लिए लक्ष्य भी होगा तय
- डोर-टू-डोर जाकर सर्वे करेंगे शिक्षक : CM YOGI
- जूनियर एडेड शिक्षक अभ्यर्थियों ने 6000 पदों की मांग को लेकर किया प्रदर्शन, CM को ज्ञापन देने जा रहे हैं अभ्यर्थियों को पुलिस रोका
- 123 शिक्षकों को बीएसए ने दिया नोटिस, जानें क्या है मामला
योगी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में किसानों को खेती-किसानी में होने वाली परेशानियों को दूर करने के बड़े प्रयास किये। वर्षों से लंबित सिंचाई परियोजनाओं को पूरा कराया ताकि सिंचाई के लिए पानी के संकट का सामना किसानों को न कराना पड़े। अब इस काम को आगे बढ़ाते हुए सरकार 50 हजार से अधिक उथले नलकूपों का निर्माण कार्य तेजी से शुरू करने जा रही है।
योजना के तहत 110 मीमी व्यास के पीवीसी पाइप से 30 मीटर गहराई तक के उथले नलकूपों का निर्माण कराया जाता है। लघु सिचांई विभाग की गहरी बोरिंग योजना में सभी श्रेणी के कृषक पात्र हैं। पूर्व के कार्यकाल में भी सरकार ने किसानों के खेतों में 61 से 90 मीटर गहराई तक बोरिंग कराई है। बोरिंग के क्रियाशील होने के बाद किसानों ने प्रति बोरिंग लगभग 12 हेक्टेयर खेतों को सिंचित करने का काम किया है। बता दें कि वित्तीय वर्ष 2020-21 में प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के घटक हर खेत को पानी के अंतर्गत कुल 11866 और मुख्यमंत्री लघु सिंचाई योजना के तहत कुल 70838 उलथले नलकूपों का निर्माण प्रदेश में कराया जा चुका है।
- शिक्षक संघ ने तीन सूत्री मांगों को लेकर बीएसए से की मुलाकात
- शिक्षकों की मांग: भीषण गर्मी के चलते टाइम एंड मोशन में हो बदलाव? 8-12 खुले प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय
- माध्यमिक शिक्षा मंत्री का बड़ा बयान बोली- माध्यमिक और बेसिक स्कूलों में जल्द दूर होगी शिक्षकों की कमी
- परिषदीय विद्यालयों का समय परिवर्तन एंव 7 सुबह सात से 11 बजे तक किए जाने के सम्बन्ध में, शिक्षक संघ का ज्ञापन
- स्कूल चलो अभियान अच्छा है, लेकिन सबको शिक्षा के लिए जरुरी हैं स्कूलों में पर्याप्त अध्यापक,- नई भर्ती जरुरी है: अमिताब अग्निहोत्री
- Primary ka master: BSA के औचक निरीक्षण में नदारद मिले शिक्षामित्रों एवं शिक्षकों से जवाब-तलब
Koo App
समाज के अंतिम पायदान पर बैठे व्यक्ति के कल्याण हेतु पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी ने ’अंत्योदय’ की बात की थी। इस संकल्प की सिद्धि हेतु शासन की योजनाओं को उन तक पहुंचाना ही हम सबके जीवन का ध्येय है। यदि हम सब एकजुट होकर कार्य करते हैं तो अवश्य सफल होंगे।
– Yogi Adityanath (@myogiadityanath) 6 Apr 2022
विकास के कार्यों को तेज गति से प्रदेश में आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध यूपी सरकार अपनी दूसरी पारी में और तेजी से काम में जुट गई है। किसानों के लिए सिंचाई की सुविधाओं में विस्तार देने की बड़ी तैयारी की जा रही है। किसानों को सिंचाई के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना भी उसके संकल्पों में शामिल है। सभी लघु व सीमांत किसानों के लिए बोरवेल, ट्यूबवेल तालाब एवं टैंक निर्माण के लिए अनुदान दिये जाने की तैयारी की जा रही है। सरकार की ओर से किसानों को सोलर पंप भी बांटे जा रहे हैं।
0 Comments