प्रयागराज: उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UPSSSC) की भर्तियों में कॉमन कटऑफ लागू करने समेत अन्य मांगों को लेकर गुरुवार को संयुक्त प्रतियोगी छात्र हुंकार मंच ने मोमबत्ती मार्च निकाला। मार्च सलोरी शुक्ला मार्केट तिराहे से शुरू होकर शनि देव मंदिर तक गया।
छात्र हुंकार मंच की मांगें
मंच संयोजक पंकज पांडेय ने मुख्य रूप से निम्नलिखित मांगें उठाई:
-
संयुक्त भर्ती प्रणाली (Common Recruitment System) लागू की जाए
-
UPSSSC की परीक्षाओं में कॉमन कटऑफ तय किया जाए
-
लंबित भर्तियों और गड़बड़ियों को सुधारने की प्रक्रिया तेज हो
छात्र बैठक में नाराजगी
शीतला प्रसाद ओझा की अध्यक्षता में आयोजित छात्र बैठक में प्रतियोगियों ने आयोग की भर्ती परीक्षाओं में देरी और गड़बड़ी पर अपनी नाराजगी व्यक्त की। बैठक में प्रमुख रूप से मौजूद रहे:
-
रितेश गुप्ता
-
राकेश
-
नीरज मिश्रा
-
विशाल सिंह
-
संदीप कुमार
-
सुनील पांडे
-
रजनी मिश्रा
-
अमित सिंह
छात्रों ने कहा कि भर्ती प्रक्रिया में पारदर्शिता और समयबद्धता सुनिश्चित करना जरूरी है ताकि योग्य उम्मीदवारों का हक सुरक्षित रहे।