जीवन की सच्चाई :-
- 🔥 UP Voter List 2025: ड्राफ्ट मतदाता सूची जारी, 2.89 करोड़ नाम कटे, जानिए पूरी प्रक्रिया
- 🔥 Census 2027: जनगणना के लिए जुटेंगे 6 लाख से अधिक कार्मिक, जानिए पूरी तैयारी और बड़ा फैसला
- 🔥 UP Police Bharti 2025: आयु सीमा में 3 साल की छूट, लाखों अभ्यर्थियों को बड़ी राहत
- 🔥 वरिष्ठता सूची नियम 2026: प्राथमिक शिक्षकों की वरिष्ठता कैसे तय होगी? पूरी जानकारी
40 की उम्र के बाद पढ़ाई और डिग्री की कोई वैल्यू नहीं रहती है कई बार हम चाय वाले के पास खड़े होते हैं तो पता चलता है ये अनपढ़ है और इसकी इनकम तो मेरे से भी ज्यादा है और वह भी टैक्स फ्री है। तब बड़ धक्का लगता है 50 की उम्र के बाद सुंदरता की कोई वैल्यू नहीं होती। चेहरा इतना खराब हो जाता है कि लोग सजना संवरना भी बंद कर देते हैं। 60 साल के बाद पद और प्रतिष्ठा की वैल्यू भी खत्म हो जाती है किसी समय आपके साइन से पूरा शहर चला करता था मगर 60 के बाद वहां का चपरासी भी आपको सलाम नहीं करेगा। 70 साल की उम्र के बाद घर छोटा हो या बड़ा इसकी भी कोई वैल्यू नहीं रह जाती अगर डबल मंजिला हो तो ऊपर चढ़ने में घुटनों में दर्द होगा तो उस समय छोटा घर ही आराम देता है 80 साल की उम्र के बाद आपके अकाउंट में करोड़ों रुपए पड़े हो आपके किसी काम के नहीं है आपको रोज खानी 100 रुपये की गोलियां ही है जिंदगी में भाग दौड़ करके, कितने परपंच रचे होंगे इस पैसे को इकट्टा करने के लिए।
- साइबर अपराधियों ने ठगी का एक नया और खतरनाक तरीका: मोबाइल हो रहा हैक
- फर्जी दस्तावेजों पर 30 साल से कर रहा था नौकरी, शिक्षक बर्खास्त
- लाखों की सैलरी के बावजूद विदेशों में नौकरी से कतरा रहे युवा, जर्मनी-जापान में रुचि कम
- यूपी बोर्ड परीक्षार्थियों के लिए हेल्प डेस्क शुरू, परीक्षा से जुड़ी समस्याओं का मिलेगा त्वरित समाधान
- जनगणना–2027 के दूसरे चरण में होगी जाति गणना, मई–जून 2026 में शुरू होगा पहला चरण
किसी समय दिमाग में था कि पैसे इकट्टे हो जाएंगे तो एंजॉय करेंगे। मगर भैया कुछ इंजॉय नहीं होगा। हम सब बुढ़ापे की तरफ जा रहे हैं और बुढ़ापे में हम सबको स्ट्रगल करना है बीमारियों से। और कुछ नहीं होगा। और हमारे सामने हमारे बच्चे हमारे रिलेटिव उन पैसों का मजा लेंगे जिन्हे कमाने के लिए हमने अपना स्वास्थ्य भी दांव पर लगा दिया था। इसलिए आप जहां पर भी है वहां पर रुक जाए। और जो कुछ भी भगवान ने आपको दिया है उसका आनंद लीजिए। औलाद के लिए एक लाख छोड़ कर जाओ या दस करोड़। उन्हे वे कम ही लगेंगे।
@✍️ शिक्षक....