हाथ धोने से लेकर कनर्वजन कॉस्ट तक का दर्ज होगा ब्यौरा

एमडीएम को अलग से बनेगी पंजिका
सीतापुर। एमडीएम में ग्राम प्रधान गड़बड़ी न कर सकें, इसके लिए विद्यालय स्तर पर अलग से पंजिका बनेगी। जिसमें रोजाना हाथ धोने से लेकर खाना खाने तक का पूरा ब्योरा दर्ज करना होगा। परिषदीय शिक्षकों को मध्याह्न भोजन योजना का पाई-पाई का हिसाब देना होगा। दरअसल शासन ने एमडीएम के लिए अलग से एमडीएम पंजिका पर इंट्री करने के निर्देश दिए है।

इसके लिए यूनीसेफ द्वारा पंजिका उपलब्ध कराई गई है।
इस पंजिका पर रोजाना बच्चों की संख्या सहित दस बिंदुओं पर जानकारी भरी जाएगी। जिसकी समीक्षा प्रत्येक माह जिला मुख्यालय पर होगी। इससे गड़बड़ी करने वालों की आसानी से पहचान हो सकेगी। साथ ही एमडीएम की गुणवत्ता का भी पता चलेगा। परिषदीय विद्यालयों में नौनिहालों को पका पकाया दोपहर का भोजन दिया जाता है। भोजन बनवाने की जिम्मेदारी प्रधानाध्यापक व ग्राम प्रधान की होती है, लेकिन विद्यालय स्तर पर एमडीएम के लिए अलग से रजिस्टर नहीं होता था। जिससे एमडीएम का पूरा ब्योरा इकट्ठा करने में दिक्कत होती थी। अनाज सहित अन्य सामग्रियों का हिसाब किताब नहीं हो पाता था। जिसकी आड़ में ग्राम प्रधान गड़बड़ी करते रहते हैं। अब इन समस्याओं से निजात मिल सकेगी। इस पंजिका में रोजाना बच्चों की संख्या सहित एमडीएम का पूरा ब्योरा दर्ज करना होगा। साथ ही इस पंजिका पर औचक निरीक्षण की रिपोर्ट भी लिखी जाएगी। इसकी मासिक रिपोर्ट जिला मुख्यालय को देनी होगी। जिसकी समीक्षा की जाएगी। गड़बड़ी मिलने पर कार्रवाई होगी।

ये बातें करनी होंगी दर्ज

पंजीकृत व उपस्थित बच्चों की संख्या, हाथ धुलने वाले की संख्या, रसोईयां की संख्या, खाद्यान्न का ब्यौरा, प्रतिदिन अवशेष खाद्यान्न का विवरण, रसोईयां के हस्ताक्षर, खाने की गुणवत्ता, पेयजल की स्थिति, पेयजल की जांच हुई कि नहीं, अगर हुई तो क्या रिपोर्ट आई, शौचालय, साफ सफाई, रसोई घर है कि नहीं, खाना चूल्हे पर पकता या खुले में आदि जानकारी रोजाना भरनी होगी।

चखने वाले की अलग से होगी इंट्री

एमडीएम बनने के बाद दो लोग इसकी गुणवत्ता को चखेंगे। इनमें ग्राम प्रधान, शिक्षक, एसएमसी अध्यक्ष व रसोइया होंगे। चखने वाले का पूरा ब्योरा रजिस्टर पर दर्ज करना होगा। औचक निरीक्षण के समय इसकी जांच पड़ताल की जाएगी।

दो प्रतियां जमा करनी होगी

प्रत्येक विद्यालय का हर माह दो प्रतियों में मासिक ब्यौरा विभाग को सौंपना होगा। एक कॉपी ब्लॉक संसाधन केंद्र पर जमा होगी। दूसरी कॉपी बेसिक शिक्षा विभाग को भेजनी होगी। इसी आधार पर उसकी समीक्षा की जाएगी। साथ ही शासन को जानकारी भेजी जाएगी।

18 से बंटेगी एमडीएम पंजिकाएं

एमडीएम पंजिकाएं 18 मार्च से बांटी जाएगी। नए शैक्षिक सत्र से इस रजिस्टर पर विवरण दर्ज किया जाएगा। इसमें 1 अप्रैल से 31 मार्च तक का पूरा विवरण भरा जाएगा। यह व्यवस्था प्राथमिक व उच्च प्राथमिक विद्यालयों पर लागू होगा।

नए शैक्षिक सत्र से एमडीएम पंजिका की शुरुआत होगी। एमडीएम का पूरा ब्यौरा इसी रजिस्टर पर चढ़ाया जाएगा। इससे एमडीएम में गड़बड़िया नहीं हो सकेंगी।

-बृजमोह
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/न सिंह जिला समन्वयक मध्याह्न भोजन

 

सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe