संशोधन-विज्ञप्ति सत्र परिवर्तन तथा विद्यालय समय परिवर्तन संबंधी शासनादेश : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सदस्यों की माँग पर...विद्यालय समय परिवर्तन आदेश की टेक्स्ट प्रतिलिपि
शिक्षा अनुभाग-5 संख्या-921/79-5-2015
लखनऊ, दिनांक 01 अप्रैल 2015
संशोधन-विज्ञप्ति
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा अशासकीय मान्यता प्राप्त(सहायता प्राप्त एवम् गैर सहायता प्राप्त) प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में वर्ष 2015-16 में शैक्षिक सत्र परिवर्तन तथा विद्यालय समय परिवर्तन संबंधी शासनादेश संख्या-4960/79-5-2014 दिनांक
09-12-2014 के प्रस्तर 2 में यह उल्लेख किया गया है:-
".....परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा अशासकीय मान्यता प्राप्त(सहायता प्राप्त एवम् गैर सहायता प्राप्त) प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र 2015-16 से पूरे वर्ष के लिए दिनांक 01 अप्रैल से 31 मार्च तक का शैक्षिक सत्र रखा जाये तथा विद्यालय समय पूर्वान्ह 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक रखा जाये।"
2. इस सम्बन्ध में उक्त शासनादेश उक्त के स्थान पर निम्नवत पढ़ा जायेगा:-
".....परिषदीय प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों तथा अशासकीय मान्यता प्राप्त(सहायता प्राप्त एवम् गैर सहायता प्राप्त) प्राथमिक तथा उच्च प्राथमिक विद्यालयों में आगामी शैक्षिक सत्र 2015-16 से 01 अप्रैल से 30 सितम्बर तक का पूर्वान्ह 08:00 बजे से अपरान्ह 01:00 बजे एवम् 01 अक्टूबर से 31 मार्च तक पूर्वान्ह 09:00 बजे से अपरान्ह 03:00 बजे तक तथा 01अप्रैल से 31 मार्च तक शैक्षिक सत्र रखा जाये।"
3. शासनादेश संख्या-4960/79-5-2014 दिनांक 09-12-2014 उक्त सीमा तक संशोधित समझा जाये।
(एच0एल0 गुप्ता)
सचिव
बेसिक शिक्षा
उत्तर प्रदेश शासन


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe