DM KE AADESH : बीएसए को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक
ब्लाक में सबसे अधिक संख्या घटने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, सहायक
अध्यापकों एवं शिक्षा मित्रों का चालू सत्र में सुधार न होने तक वेतन आहरण न
किया जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि शिक्षकगणों के अलावा बच्चों की संख्या
घटने में जो भी जिम्मेदार हो उनके भी साथ कोई रियायत न बरती जाए।
सर्वशिक्षा अभियान को अपनों ने ही लगाया पलीता, रैलियों पर बहा लाखों
बदायूं।
बेसिक शिक्षा में गत शिक्षा सत्र कीअपेक्षा बच्चों की संख्या बढ़ने की जगह
6997 बच्चे कम हो गई है। डीएम शंभूनाथ ने ब्लाकवार जानकारी संकलित कर
स्कूल स्टाफ का वेतन रोकने के निर्देेश दिए हैं।शिक्षा सत्र 2013-14 में दो
लाख, 69 हजार बच्चे सरकारी स्कूलों में शिक्षा ग्रहण कर रहे थे। इस सत्र
में यह संख्या पूर्व संख्या से 6997 बच्चे कम हो गई है।
जिलाधिकारी
शंभूनाथ ने इस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए सबसे अधिक संख्या घटने
वाले ब्लाक उझानीके प्राथमिक विद्यालय रामगढ़ के प्रधानाध्यापक और शिक्षा
मित्र का चालू शिक्षा सत्र में सुधार न होने तक वेतन आहरण पर रोक लगा दी
है। गत माह अप्रैल 2015 से शुरू हुए शिक्षा सत्र में अब तक स्कूल चलो
अभियान के तहत 27 हजार 601 नए बच्चों का नामांकन कराया जा चुका
है।कलक्ट्रेट स्थित सभाकक्ष में जिलाधिकारी नेबुधवार को जिला शिक्षा
परियोजना की बैठक कर विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की।
उन्होंने
जिला बीएसए को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि प्रत्येक ब्लाक में सबसे अधिक
संख्या घटने वाले स्कूलों के प्रधानाध्यापकों, सहायक अध्यापकों एवं शिक्षा
मित्रों का चालू सत्र में सुधार न होने तक वेतन आहरण न किया जाए। उन्होंने
निर्देश दिए कि शिक्षकगणों के अलावा बच्चों की संख्या घटने में जो भी
जिम्मेदार हो उनके भी साथ कोई रियायत न बरती जाए।डीएम ने मध्याह्न भोजन की
गुणवत्ता, साफ सफाई और बच्चों की उपस्थिति पर विशेष ध्यान देने के निर्देश
देते हुए कहा है कि मध्याह्न भोजन की नियमित रूप से सैंपलिंग कराई जाए।
भोजन में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाए जाने पर सीधे सीधे ग्राम प्रधानएवं
प्रधानाध्यापक जिम्मेदार होंगे। समेकित शिक्षा में विकलांग, मूकबधिर
बच्चों के लिए चलाए जा रहे दोनों केंद्रों पर बच्चों के लेटने को तख्त आदि
की व्यवस्था कराने के निर्देश दिए हैं।बनेंगी 905 विद्यालयों की
चाहरदीवारीःजिला शिक्षा परियोजना अंतर्गत नौ प्राथमिक विद्यालय 905
विद्यालयों की चाहदीवारी, 173 अतिरिक्त कक्षा कक्ष, 81 शौचालयों का निर्माण
कार्य प्रस्तावित है, बजट प्राप्त होते ही निर्माण कार्य शुरू कराए
जाएंगे। 50अक्रियाशील शौचालयों को प्रयोग लायक बनाया जाएगा।डीएम ने दी
हिदायतः309 ऐसे विद्यालय हैं जहां 60 से भी कम बच्चों की संख्या है।
जिलाधिकारी ने ऐसे सभीस्कूलों के प्रधानाध्यापकों और शिक्षा मित्रों तथा
अन्य जिम्मेदारों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई अमल में लाने की हिदायत दी है।
क्या बोले बीएसएः
बैठक
में बीएसए कृपा शंकर वर्मा ने बताया कि इस वर्ष 744 शिक्षा मित्रों को
नियमित किए जाने के साथ ही 1298 शिक्षकों और 106 अनुदेशकों की नियुक्तियां
की गई हैं। उन्होंने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि नई नियुक्तियां होने के
कारण शिक्षकों की कमी पूरी होने से बेसिक शिक्षा की गुणवत्ता में अवश्य
सुधार आएगा।
सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe