शिक्षक नियमावली में बदलाव : अब नौ साल में बनेंगे प्रोफेसर
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सभी मेडिकल कॉलेजों में डॉक्टरों की कमी दूर करने को एक और कदम उठाया जा रहा है। प्रदेश सरकार शिक्षक नियमावली में संशोधन करने जा रही है। इससे अब प्रमोशन जल्द मिलेगा और 11 साल के बदले नौ साल में डॉक्टर प्रोफेसर बन सकेंगे।
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एमसीआइ) की प्रत्येक विभाग को लेकर गाइड लाइन है। इसी के चलते आगरा के एसएन मेडिकल कालेज में ही दर्जनभर से ज्यादा शिक्षक संविदा पर रखे गए हैं।
अभी तक यूपीएससी से लेक्चरर पद पर शिक्षकों की नियुक्ति होती थी, जिन्हें क्लीनिकल व नॉन क्लीनिकल कार्य करना होता था। लेक्चरर से एसोसिएट प्रोफेसर बनने में सात साल लगते थे। कई बार प्रमोशन में कई तरीके की परेशानी आ जाती थी। इसके चलते एसोसिएट प्रोफेसर पद खाली हो जाते थे। इसका असर प्रोफेसर पद पर भी पड़ता था। इससे एमबीबीएस व एमडी/एमएस की सीटें खतरे में पड़ जाती थीं। जिसे देखते हुए पिछले सप्ताह लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षक एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें शिक्षक नियमावली में बदलाव का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया। मामूली बदलाव के साथ ही नए ड्राफ्ट को पास कर दिया गया। शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि नौ साल में डॉक्टर प्रोफेसर बन सकेंगे। जल्द ही लेक्चरर पद खत्म किया जाएगा। इसके बदले असिस्टेंट प्रोफेसर का पद सृजित होगा।
अभी तक यूपीएससी से लेक्चरर पद पर शिक्षकों की नियुक्ति होती थी, जिन्हें क्लीनिकल व नॉन क्लीनिकल कार्य करना होता था। लेक्चरर से एसोसिएट प्रोफेसर बनने में सात साल लगते थे। कई बार प्रमोशन में कई तरीके की परेशानी आ जाती थी। इसके चलते एसोसिएट प्रोफेसर पद खाली हो जाते थे। इसका असर प्रोफेसर पद पर भी पड़ता था। इससे एमबीबीएस व एमडी/एमएस की सीटें खतरे में पड़ जाती थीं। जिसे देखते हुए पिछले सप्ताह लखनऊ में चिकित्सा शिक्षा विभाग के अफसरों और शिक्षक एसोसिएशन के सदस्यों की बैठक हुई। जिसमें शिक्षक नियमावली में बदलाव का ड्राफ्ट प्रस्तुत किया गया। मामूली बदलाव के साथ ही नए ड्राफ्ट को पास कर दिया गया। शिक्षक एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि नौ साल में डॉक्टर प्रोफेसर बन सकेंगे। जल्द ही लेक्चरर पद खत्म किया जाएगा। इसके बदले असिस्टेंट प्रोफेसर का पद सृजित होगा।
प्रमोशन का नया गणित
लेक्चरर पांच साल के भीतर एसोसिएट प्रोफेसर बन सकेंगे। चार साल की सर्विस के बाद उनका प्रमोशन प्रोफेसर के पद पर हो सकेगा। एसएन मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य अजय अग्रवाल का कहना है कि शिक्षक नियमावली में बदलाव से शिक्षकों के खाली पद जल्द भर जाएंगे। इससे मरीजों के इलाज और पढ़ाई में कोई दिक्कत नहीं होगी। शिक्षक नियमावली में अब एसोसिएट प्रोफेसर पद पर सीधी भर्ती होगी। अभी तक यह नियम नहीं है।