प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) की सबसे बड़ी भर्ती में एक केंद्रीय सुरक्षा बलों में कांस्टेबल जीडी (जनरल ड्यूटी) के लिए देशभर के 52.69 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (सीएपीएफ) और एसएसएफ में कांस्टेबल (जीडी), असम राइफल्स में राइफलमैन (जीडी) और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो में सिपाही भर्ती 2025 के लिए 52,69,500 अभ्यर्थियों ने आवेदन किए हैं।
- कब तक और कितना बढ़ेगा शिक्षामित्रों का मानदेय? शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि वाले वायरल ऑडियो पर शिवकुमार शुक्ला का स्पष्टीकरण
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- सीधी प्रवेश परीक्षा-2024 द्वारा आईटीबीपीएफ में सब-इंस्पेक्टर, हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल (दूरसंचार) के पद पर भर्ती के लिए विंडो विज्ञापन।
- हाल- ए-शिक्षक भर्ती : 32 की उम्र में भरा फॉर्म, 45 के हो गए पर नहीं हो पाई भर्ती
- 2 साल से लटकी 22 हजार पदों पर भर्ती का रास्ता साफ, देखें किस वर्ग में कितने पद
- महत्वपूर्ण : प्रत्येक विद्यालय कृपया विशेष ध्यान दें : – 👉NAT एवं NAS परीक्षा हेतु परख App यहां से करें डाउनलोड 👇
- 12460 शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत सत्यापन छुपाकर वेतन आदेश जारी करने की शिकायत पर BSA ने बनाई दो BEO की समिति...समिति की जांच रिपोर्ट के बाद जारी होगा वेतन आदेश
आयोग ने 39481 पदों के लिए पांच सितंबर से ऑनलाइन आवेदन मांगे थे। एक आरटीआई के जवाब में एसएससी ने आवेदकों की जानकारी दी है। इसके जरिए सीमा सुरक्षा बल, केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल, सशस्त्र सीमा बल, भारत तिब्बत सीमा पुलिस आदि संगठनों में कांस्टेबल (जनरल ड्यूटी) की भर्ती होती है।
दो साल बाद फिर 50 लाख से अधिक आवेदन
कर्मचारी चयन आयोग की इस भर्ती के लिए दो साल बाद फिर से आवेदकों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है। आयोग ने 2023 में यह भर्ती नहीं निकाली थी। 2024 में 47,45,501 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 24 नवंबर 2023 को आवेदन शुरू होने के समय पदों की संख्या 26146 थी। बाद पदों की संख्या बढ़कर 46617 हो गई थी। वहीं 2022 की भर्ती में 50,187 पदों के लिए 5415938 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था। 2021 में रिकॉर्ड 71.74 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन किया था।
जेई द्वितीय चरण की परीक्षा छह नवंबर को
प्रयागराज। कर्मचारी चयन आयोग ने जूनियर इंजीनियर (सिविल, मैकेनिकल और इलेक्ट्रिकल) 2024 और कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल एग्जाम (सीएचएसएल) 2024 के द्वितीय चरण की परीक्षा की तिथियां घोषित कर दी हैं। जेई का पेपर टू छह नवंबर, जबकि सीएचएसएल का पेपर टू 18 नवंबर को आयोजित होगा। आयोग ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि लेखक (स्क्राइब) की नई व्यवस्था के अनुसार वन टाइम रजिस्ट्रेशन करवाते हुए प्रक्रिया पूरी कर लें।
0 Please Share a Your Opinion.: