Saturday, 6 June 2015

डायट में शुरू हुआ प्रशिक्षण, बनाई गई टीम : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News


क्षमता से अधिक संख्या होने पर लिया निर्णय , डायट में शुरू हुआ प्रशिक्षण, बनाई गई टीम प्रशिक्षण को डायट भेजने पर बिफरे प्रशिक्षु 
संसू, कर्नलगंज/ तरबगंज (गोंडा) : क्षमता से अधिक प्रशिक्षुओं का आवंटन होने के कारण ब्लॉक संसाधन केंद्रों की बिगड़ रही व्यवस्था के तहत 140 की संख्या से अधिक प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण डायट में कराया जायेगा। इसके लिए खंड शिक्षा अधिकारियों से विवरण मांगा गया है। प्रशिक्षण पर नजर रखने के लिए दो टीमें गठित की गई है। 1शुक्रवार को डायट दर्जीकुआं में ब्लॉक संसाधन केंद्रों से स्थानान्तरित होकर आने वाले प्रशिक्षुओं का प्रशिक्षण शुरू करा दिया गया। इधर कनर्लगंज में प्रशिक्षुओं ने ब्लॉक संसाधन केंद्र पर प्रदर्शन कर अपने गुस्से का इजहार किया। प्रशिक्षुओं का कहना था कि इतनी भयंकर गर्मी व धूप में बाहर निकलना मुहाल हो रहा है तथा अधिकांश प्रशिक्षु किराये का मकान व कमरा ले रखा है। जिसमें महिलाओं की संख्या अधिक है। उनको कर्नलगंज से 55 किलोमीटर दूर प्रशिक्षण के बीच में भेजा जा रहा है। प्रशिक्षुओं को प्रतिदिन आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा। अगर डायट पर ही प्रशिक्षण कराना था तो पहले ही बुलाया जाता, वहां न तो रहने की कोई व्यवस्था है न आवागमन के साधन की। प्रदर्शन करने वालों में बिटटू, ज्योति, प्रीती, अनामिका, दीपा, रचना, पूनम, मोनिका, एकता, स्नेहलता, सपना, अर्चना, कविता, आरती, अमिता, स्वाती ज्ञानेंद्र, रुबी, सुनील, योगेंद्र, जितेंद्र आदि ने ब्लाक संसाधन केंद्र पर ही प्रशिक्षण कराने की मांग की है।1तरबगंज संवादसूत्र के अनुसार ब्लॉक में कुल 153 प्रशिक्षु अध्यापकों की तैनाती हुई थी। जिसमें एक प्रशिक्षु नदारद है। अधिक संख्या होने के कारण 12 प्रशिक्षुओं को डायट पर प्रशिक्षण हेतु भेज दिया गया है। यहां पर 70-70 प्रशिक्षुओं के दो बैच चलाये जा रहे हैं। एक ही माड्यूल से प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 11शुक्रवार को तरबगंज बीआरसी पर प्रशिक्षण प्राप्त करते प्रशिक्षु जागरण6क्षमता से अधिक संख्या होने पर लिया निर्णय16डायट में शुरू हुआ प्रशिक्षण, बनाई गई टीमबोले अफसर :डायट प्राचार्य मनोहर लाल कहते हैं कि प्रत्येक ब्लॉक में क्षमता के मुताबिक प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण देने के निर्देश दिए गये हैं। यदि बीआरसी पर प्रशिक्षुओं के लिए बेहतर सुविधाएं हों तो खंड शिक्षा अधिकारी ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण करा सकते हैं। यदि वहां पर व्यवस्था नहीं हो पा रही है तो अधिक हो रहे प्रशिक्षुओं को डायट पर बुलाया जा रहा है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


सरकारी नौकरी - Government of India Jobs Originally published for http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ Submit & verify Email for Latest Free Jobs Alerts Subscribe सरकारी नौकरी - Government Jobs - Current Opening All Exams Preparations , Strategy , Books , Witten test , Interview , How to Prepare & other details