1600 प्रशिक्षु शिक्षकों को स्थायी तैनाती का उपहार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

1600 प्रशिक्षु शिक्षकों को सौंपे गए नियुक्ति पत्र
गोंडा। शिक्षा विभाग के लिए सोमवार उपलब्धियों का दिन रहा। इस दिन जहां प्रथम चरण में तैैनाती पाने वाले 1600 प्रशिक्षु शिक्षकों को स्थायी होने का उपहार मिल मिल गया। प्रशिक्षु शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने का कार्य देर शाम तक जारी रहा। जिले में कुल 1963 शिक्षकों को तैनाती मिलनी है

वहीं, द्वितीय चरण में तैनाती पाने वाले 2443 प्रशिक्षु शिक्षकों ने मूल तैनाती के लिए पांच केंद्रों पर दो पालियों में परीक्षा दी।
सोमवार का दिन शिक्षा विभाग के लिए उपलब्धियों के नाम रहा। प्रदेश में 72825 शिक्षकों की भर्ती के क्रम में प्रथम चरण में तैनात हुए प्रशिक्षु शिक्षकों के तीन माह का प्रशिक्षण पूरा करने के बाद हुई परीक्षा में उत्तीर्ण शिक्षकों को स्थायी तैनाती का उपहार मिला। बीएसए कार्यालय परिसर में सुबह से ही प्रशिक्षु शिक्षिकाओं व बादशाह बाग के निकट कंपोजिट विद्यालय में प्रशिक्षु शिक्षकों का जमावड़ा लगा रहा। यहां प्रशिक्षण पूरा करने के बाद हुई परीक्षा उत्तीर्ण कर चुके 1600 शिक्षकों को मूल नियुक्ति के लिए नियुक्ति पत्र वितरित किया गया। प्रशिक्षु शिक्षक व शिक्षिकाओं ने कतारों में लगकर बारी-बारी से औपचारिकताएं पूरी कीं और नियुक्ति पत्र प्राप्त किया। नियुक्ति पत्र हाथ आते ही शिक्षक व शिक्षिकाओं के चेहरे खिल उठे।

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC