Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

मूल नियुक्ति के लिए 2443 ने दी परीक्षा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

गोंडा। सैद्धांतिक व क्रियात्मक प्रशिक्षण पूरा कर चुके परिषदीय विद्यालयों में तैनात 2458 प्रशिक्षु शिक्षकों में से 2443 शिक्षकों ने मूल नियुक्ति के लिए शहर में पांच केंद्रों पर परीक्षा दी।
शहर के शहीदे आजम सरदार भगत सिंह इंटर कॉलेज, सरयू प्रसाद कन्या पाठशाला इंटर कॉलेज, जिगर मेमोरियल इंटर कॉलेज, फखरुद्दीन अली राजकीय बालिका इंटर कॉलेज, स्वामी विवेकानंद इंटर कॉलेज में दो पालियों में परीक्षा हुई। इस परीक्षा में गोंडा, बलरामपुर, बहराइच व श्रावस्ती से 2443 परीक्षार्थियों ने हिस्सा लिया। सुबह 10 से 12 बजे तथा तीन से पांच बजे तक हुई परीक्षा के लिए केंद्रों के सामने प्रशिक्षु शिक्षक जुटे रहे। परीक्षा को शांतिपूर्ण कराने के लिए केंद्रवार बीईओ की तैनाती की गई थी। साथ ही बीएसए, डीआईओएस व डायट प्राचार्य के निर्देशन में सचल दस्तों ने भी निरीक्षण किया। परीक्षा प्रभारी डायट प्राचार्य मनोहरलाल ने बताया कि सोमवार को पांच केंद्रों पर हुई परीक्षा में 15 प्रशिक्षु शिक्षकों ने परीक्षा छोड़ दी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान दर्जीकुआं में बीटीसी का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं की परीक्षा मंगलवार को फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय इंटर कॉलेज में होगी।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts