Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

7वें वेतन आयोग से 15 फीसदी बढ़ेगा आपका वेतन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

नई दिल्ली, सरकारी कर्मचारियों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सातवां वेतन आयोग अपनी रपट गुरुवार यानी 19 नवंबर को वित्त मंत्री अरुण जेटली को सौंपेगा। आयोग अपनी रपट में केंद्र सरकार के कर्मचारियों तथा पेंशनभोगियों के लिए वेतन भत्तों आदि में बढ़ोतरी की सिफारिश करेगा। सरकार जनवरी 2016 से सातवां वेतन आयोग लागू करने जा रही है।
ऐसी उम्मीद की जा रही है कि कर्मचारियों का वेतन 15 प्रतिशत बढ़ सकता है। आयोग के अध्यक्ष न्यायाधीश एके माथुर ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि हमारी रपट तैयार है और हम इसे 19 नवंबर को दाखिल करेंगे।
पिछली संप्रग सरकार ने केंद्र सरकार के लगभग 48 लाख कर्मचारियों तथा 55 लाख पेंशनभोगियों को भुगतान में संशोधन सुझाने के लिए फरवरी 2014 में सातवें वेतन आयोग का गठन किया था। इसकी सिफारिशों का असर राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतनमान पर भी पड़ेगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने इस आयोग का कार्यकाल अगस्त से चार महीने बढ़ाकर दिसंबर किया था। उल्लेखनीय है कि सरकार आमतौर पर हर दसवें साल वेतन आयोग का गठन करती है। राज्य सरकारें भी कुछ बदलावों के साथ इन्हें लागू करती हैं।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts