Biggest Breaking News - शिक्षामित्रों से सहानुभूति लेकिन कानून नहीं बदलेगा : केंद्र सरकार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

लखनऊ, केन्द्रीय मानव संसाधन विकास राज्य मंत्री प्रो. राम शंकर कठेरिया ने कहा है कि शिक्षामित्रों के साथ केंद्र सरकार की सहानुभूति है लेकिन 'शिक्षा का अधिकार अधिनियम' में कोई बदलाव नहीं होगा। 
उन्होंने सोमवार को यहां कहा कि हाईकोर्ट के आदेश को ध्यान में रखते हुए रास्ता निकालने का प्रयास कर रहे हैं। बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय की एक संगोष्ठी के मौके पर उन्होंने कहा कि केंद्र प्रदेश सरकार से लगातार संपर्क में है। 
राज्य विश्वविद्यालयों में खाली पड़े पदों को भरने के सवाल पर कहा कि उनकी सरकार की यह प्राथमिकता है। इस दिशा में प्रयास कर रहे हैं कि जल्द पद भर दिए जाएं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का भी मानना है कि बिना योग्य शिक्षक और सभी रिक्त पदों के भरे बिना शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार नहीं हो सकता है।

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC