अब टीसी, ट्रेन क्लर्क की भी होगी ऑनलाइन परीक्षा: रेल भर्ती बोर्ड (आरआरबी) : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

रेल भर्ती बोर्ड (आरआरबी) इलाहाबाद अब टिकट परीक्षक (टीसी), ट्रेन क्लर्क, जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, कामर्शियल क्लर्क आदि पदों में भर्ती के लिए भी ऑन लाइन परीक्षा लेगा। इसकी शुरूआत 19 नवंबर से होने जा रही है। इस दौरान आरआरबी इलाहाबाद इन परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी लेगा।
परीक्षा 24 नवंबर तक चलेगी। इसके लिए इलाहाबाद, कानपुर, झांसी और आगरा में केंद्र बनाये गए हैं। परीक्षार्थियों की सहूलियत के लिए आरआरबी ने अपनी वेबसाइट में परीक्षा अभ्यास के लिए ‘मॉक टेस्ट’ भी लिंक किया है।

आरआरबी इलाहाबाद की ओर से विकलांग व्यक्तियों के लिए विशेष भर्ती अभियान के तहत इसी वर्ष जूनियर क्लर्क कम टाइपिस्ट, एकाउंट क्लर्क कम टाइपिस्ट, कामर्शियल क्लर्क, ट्रेन क्लर्क और टीसी के लिए आवेदन मांगा था। इस दौरान काफी संख्या में अभ्यर्थियों ने ऑन लाइन आवेदन किया। जांच के बाद आरआरबी ने कुल 11196 अभ्यर्थियों को ऑन लाइन टेस्ट के लिए प्रवेश पत्र जारी किए। ऑन लाइन परीक्षा 19, 20 एवं 21 नवंबर को इलाहाबाद के सात, आगरा के चार, कानपुर के दो एवं अलीगढ़ और झांसी के एक-एक सेंटरों में होगी। इसके अलावा 24 नवंबर को यही परीक्षा झांसी और कानपुर के दो-दो सेंटरों में होगी। आरआरबी इलाहाबाद के सचिव एसके बंसल के मुताबिक परीक्षा संबंधी सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों की बायोमैट्रिक हाजिरी ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इसके पूर्व यही व्यवस्था नॉन टेकिभनकल पदों के लिए ली गई परीक्षा में भी की गई थी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC