Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूलों से नदारद रहने वाले शिक्षकोें पर होगी कार्रवाई : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

बलरामपुर। प्राथमिक विद्यालयों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने का हरसंभव प्रयास किया जाएगा। स्कूलों से बिना सूचना के गायब रहने वाले शिक्षकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी नौ शिक्षा क्षेत्रों के खंड शिक्षाधिकारियों को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है।
सभी विद्यालयों को समय से खोलना व बंद करना अनिवार्य होगा। इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बीएसए जयसिंह ने सोमवार को जिले के प्राथमिक व उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षणिक माहौल को बेहतर बनाने के लिए सभी खंड शिक्षाधिकारियों को दिशा-निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने सभी नौ शिक्षा क्षेत्रों के खंड शिक्षाधिकारियों को स्कूलों का नियमित औचक निरीक्षण करने का निर्देश दिया है। बीएसए ने खंड शिक्षाधिकारियों से स्पष्ट कहा है कि शिक्षकों व विद्यार्थियों की उपस्थिति की रिपोर्ट बीएसए कार्यालय को हर हाल में नियमित रुप से उपलब्ध कराएंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों से बिना सूचना के शिक्षकों के गायब रहने की शिकायतें लगातार मिल रही हैं।
इन्हीं शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए औचक निरीक्षण का निर्णय लिया गया है। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण के दौरान 835 प्रशिक्षु शिक्षकों को जॉइनिंग लेटर वितरित कर दिया गया है। सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को संबंधित स्कूलों में 15 दिन में जॉइन कराने का निर्देश दिया गया है। बीएसए ने सभी प्रशिक्षु शिक्षकों को तत्काल स्कूलों में जॉइन करके शिक्षण कार्य में जुटने का निर्देश दिया है।
बीएसए ने दी चेतावनी
बीईओ को स्कूलों का औचक निरीक्षण करने का निर्देश

http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/ 
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts