शिक्षामित्रों ने भाजपा जिलाध्यक्ष को घेरा : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

ज्ञानपुर (भदोही) : सहायक शिक्षक पद पर समायोजन रद् किए जाने के बाद शिक्षामित्रों का आंदोलन एक बार फिर जोर पकड़ने लगा है। सोमवार को शिक्षामित्रों ने दूरस्थ बीटीसी शिक्षक संघ के बैनर तले भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष का घेराव किया।
प्रधानमंत्री के नाम संबोधित पत्रक सौंपकर टीईटी से छूट दिए जाने की मांग की। 1 दोपहर बाद चकवा महावीर मंदिर के समीप चल रहे भाजपा के कार्यक्रम में पहुंचे शिक्षामित्रों ने जिलाध्यक्ष संतोष पांडेय का घेराव किया। संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष रश्मिकांत द्विवेदी ने कहा कि केंद्र सरकार की संस्था एनसीटीई द्वारा उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के साथ भेदभावपूर्ण रवैया अपनाया जा रहा है। कहा कि एनसीटीई कर रही है कि 25 अगस्त 2010 के पूर्व के नियुक्त शिक्षकों को टीईटी से छूट दी जाती है। ऐसे में शिक्षामित्रों को भी छूट मिलनी चाहिए। क्योंकि शिक्षामित्र वर्षों से शिक्षण कार्य कर रहे हैं। अंत में जिलाध्यक्ष को पत्रक सौंपकर प्रधानमंत्री को भेजने की मांग की। साथ ही शिक्षामित्रों द्वारा अभियान चलाकर प्रधानमंत्री को पोस्टकार्ड व पत्र भी भेजा जा रहा है। घेराव में महेंद्र कुमार, दशवंतलाल, शशिकांत, रामदास ¨बद, संजय पांडेय, मो. अरशद अंसारी, सुभाष तिवारी, रविशंकर आजाद सहित अन्य शिक्षामित्र थे
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/


ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC