Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

सुकन्या योजना को अभी लार्इसेंस का इंतजार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जयपुर। केंद्र सरकार ने बेटियों के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए भले ही सुकन्या समृद्धि योजना की सौगात दी हो, लेकिन पैसा जमा कराने के लिए डाकघर तक जाना व्यस्त मां-पिता के लिए मुसीबतो का सबब बन रहा है।

वे आए दिन डाक विभाग पर ईसीएस सिस्टम शुरू करने का दबाव बना रहे हैं। इधर, विभाग आरबीआई की ओर से लाइसेंस मिलने के इंतजार में है।
यदि यह लाइसेंस मिल गया तो ना तो पैसा जमा कराने वालों को परेशानी उठानी पड़ेगी और ना ही विभाग को इस योजना का पैसा जमा कराने के लिए अलग से कोई स्टाफ लगाना होगा।
विभाग की मानें तो पिछले तीन माह से आरबीआई की ओर से विभाग को लाइसेंस मिलने की कवायद चल रही है, लेकिन किन्हीं तकनीकी कारणों से इसे मंजूरी नहीं दी जा सकी है। इस स्थिति में उन ग्राहकों को अधिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, जो हर महीने पैसा जमा कराने आते हैं। ग्राहकों की शिकायत है कि सभी जगह डिजिटल सिस्टम काम कररहा है।
एेसे में बैंक की तर्ज पर पोस्ट ऑफिस में भी इलेक्ट्रॉनिक क्लियरिंग सर्विस मिलनी चाहिए। ताकि पैसा ऑटोमेटिक बैंक के सेविंग अकाउंट से कटकर संबंधित योजना में जमा हो जाए और इसकी सूचना मोबाइल पर ही मिल जाए। विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस बारे में बात चल रही है इससे संबंधित लगभग सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। संभव है कि यह सुविधा नए साल की शुरुआत से मिल सकेगी।
आरबीआई का लाइसेंस मिलने की कवायद चल रही है।जयपुर डाक परिमंडल प्रवर अधीक्षक दिनेश मिस्त्री ने बताया कि जल्द ही ग्राहकों को ईसीएस सुविधा का लाभ मिल सकेगा। यह योजना निश्चित रूप से बेटी के भविष्य के लिए फायदेमंद है। डाक घर के माध्यम से खाता खुलवाने के लिए मां-पिता को आगे आना चाहिए।

सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts