Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अभी भी समय है शिक्षा मित्रो के हीत में काम करे - गाजी इमाम आला : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

आप लोगों से कई बिन्दुओ पर चर्चा करना चाहते हैं (1)बिगत दो दिन से देखा गया है कि कुछ लोग फेसबुक पर यह कहते नहीं थकते थे कि उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र एसोसिएशन का, तथा गाजी इमाम आला की SLP क्लियर नहीं हुई है तो बरिष्ठ अधिवक्ताओं को कैसे खड़ा करेंगे अब तो अब तो सब कुछ क्लियर दिख रहा है!

(2) कुछ लोगो के दृारा 7 दिसम्बर के बजाय 11 दिसंबर को सुनवाई के लिए अपना गला फाड़ रहे थे तो यह भी जान लेना चाहिए कि मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के दृारा 12 सितम्बर को शिक्षा मित्रो का समायोजन निरस्त किया गया था, अक्टूबर 31 का महीना है इस तरह 10 दिसंबर को 90 दिन पुरा हो रहा है, तो कुछ लोगों के दृारा 11 दिसंबर को सुनवाई की बात करना कहाँ तक उचित है! (3)बरिष्ठ अधिवक्ता हरीश शाल्वे जी से सुनवाई के बात कुछ लोग कर रहे हैं तो उनको जान लेना चाहिए कि शाल्वे जी के बारे में सबको मालूम था 14नवम्बर से 30नवम्बर तक इंडिया में रहेंगे तो जब तक इंडिया में थे तब तक कोई हायर नहीं किया गया और लंदन जाने के बाद झूठे राग अलापे जा रहे हैं! हम लोग बरिष्ठ अधिवक्ता गौरव भाटिया जी, अधिवक्ता अभिषेक श्रीवास्तव के साथ हरीश शाल्वे जी से मुलाकात कर केश लडने के लिए अपील की तो शाल्वे जी ने किसी के ब्यक्तिगत SLP तथा संगठन के SLP पर लडने से मना कर दिया गया था हाँ यह जरूर कहे कि यदि राज्य सरकार चाहे तो इस केस को लड सकते हैं तो हमारे दृारा प्रयास किया गया कि राज्य सरकार के तरफ से खड़े हों बात किया गया तैयार भी हुए एडवोकेट एम अार शमशाद, एडवोकेट गौरव भाटिया जी, एडवोकेट अभिषेक श्रीवास्तव जी ने 30 नवंबर को SLP पर सुनवाई करने के लिए तैयार भी किये लेकिन अन्तिम समय 30नवम्बर के बजाय 29 नवम्बर को ही वह देश से बाहर चले गये! एैसे स्थिति में उनसे बहस कराने की उम्मीद करना ठीक नहीं है! एक बात और है सुनवाई जब भी होती तब भी बिरोधियो का सामना करना पड़ेगा चाहे जब भी हो इसलिए पुनः सभी संगठनों से अपील है आरोप प्रत्यारोप लगाने के लिए अभी बहुत समय है सबसे पहले जिस तरह से मा सुप्रीम कोर्ट में uppsms के तरफ से बरिष्ठ अधिवक्ता को खड़ा किया गया है उसी तरह से अन्य संगठनों को भी चाहिए कि टाप वकीलो को हायर करे तथा उनके नामो का खुलासा करे जिससे शिक्षा मित्रो के हितो की लड़ाई को जीत सके एक बात और बताना चाहते हैं एडवोकेट पी एन मिश्रा जी को बडा साबित न करें बड़े वकील रक्खे यह सभी संगठनों से शिक्षा मित्रो की मांग है जो भी इस समय मूर्ख बनाने का काम करेगा तो एैसे लोगो को इतिहास माँफ नही करेगा, अभी भी समय है शिक्षा मित्रो के हीत में काम करे, लडाई हमसे न लडे सुप्रीम कोर्ट में लडे इसी में सबकी भलाई है!और जीत शिक्षा मित्रो का होगा इसी कामना के साथ, धन्यवाद -----------आप का, गाजी इमाम आला (प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ)

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts