समायोजित नहीं हुए 30 हजार शिक्षामित्रों को मानदेय जल्द : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सूबे के उन 30 हजार शिक्षामित्रों को जल्द ही फिर से मानदेय मिलने लगेगा, जो सहायक अध्यापक के पद पर समायोजित नहीं हुए हैं। सितंबर में समायोजन के खिलाफ हाईकोर्ट का आदेश आने के बाद इनका मानदेय भी
जारी नहीं किया गया था।

सुप्रीम कोर्ट से राहत मिलने के बाद केंद्र सरकार ने इनका भी मानदेय जारी करने को अपनी मंजूरी दे दी है। इस बाबत सचिव बेसिक शिक्षा विभाग को केंद्र सरकार का पत्र मिल गया है।
सर्व शिक्षा अभियान के तहत शिक्षामित्रों को मानदेय दिया जाता है। लेकिन, 12 सितंबर के हाईकोर्ट के आदेश के बाद उनके मानदेय पर भी रोक लगा दी गई थी। समायोजन के खिलाफ हाईकोर्ट के आदेश पर सुप्रीम कोर्ट से स्टे मिल जाने के बाद 12 सितंबर से पहले की स्थिति बहाल हो गई है। राज्य सरकार ने पूरी स्थिति केंद्र के सामने रखी तो वहां से मानदेय जारी करने के लिए मंजूरी दे दी गई। सचिव बेसिक शिक्षा आशीष गोयल ने बताया कि मानदेय जारी करने का केंद्र का आदेश उन्हें मिल गया है। जल्द ही पूरे मानदेय का भुगतान कर दिया जाएगा।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC