Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

स्कूल से गायब रहना व समय से न पहुंचना, शिक्षको की आदत में शुमार : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

परिषदीय स्कूलों के शिक्षक बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ कर रहे हैं। स्कूल से गायब रहना व समय से न पहुंचना, उनकी आदत में शुमार हो गया है। ये हकीकत बुधवार को नगर खंड शिक्षा अधिकारी ज्योति शुक्ला
के निरीक्षण में उजागर हुई। निरीक्षण के दौरान दो प्रधानाध्यापिका समेत तीन शिक्षक गायब मिले।

सभी के वेतन काटने की संस्तुति उन्होंने बीएसए से कीं। 1नगर खंड शिक्षाधिकारी पहले पूर्व माध्यमिक विद्यालय शिवकुटी का निरीक्षण करने पहुंचीं। प्रधानाध्यापिका सहिला बेगम और सहायक शिक्षक अरुण पांडेय, राजीव श्रीवास्तव गायब मिले। तीनों के वेतन काटने की संस्तुति की गई। वहीं, प्राथमिक विद्यालय में बच्चों की संख्या कम मिली।
जबकि शिक्षिका शीला देरी से पहुंचीं। उन्हें सुधरने की चेतावनी दी गई। प्राथमिक विद्यालय तेलियरगंज में बच्चों का शैक्षिक स्तर कमजोर मिला और प्रधानाध्यापिका विनीता श्रीवास्तव भी गायब मिलीं। लिहाजा, उनका भी एक दिन का वेतन काटने की संस्तुति की गई। प्राथमिक विद्यालय में हदौरी के निरीक्षण के दौरान प्रधानाध्यापिका ने उन्हें अवगत कराया कि सहायक शिक्षक प्रभात श्रीवास्तव अक्सर गायब रहते हैं। उनके आने का भी तय समय नहीं होता। नगर खंड शिक्षाधिकारी के बताया कि सहायक शिक्षक प्रभात का भी एक दिन का वेतन काटने और वेतन वृद्धि रोकने की संस्तुति की गई है।
 सभी का वेतन काटने की बीईओ ने की बीएसए से संस्तुति

ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती गन्दे काम -->> Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates

Random Posts