Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

नई नियमावली में मिलेगी राहत , 13 हजार शिक्षक हटे न समायोजित : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

सहायता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में भले ही शिक्षक एवं प्रधानाध्यापकों की नई नियुक्तियों की प्रक्रिया चल रही है, लेकिन कई साल पहले अनियमित तरीके से तैनात शिक्षकों का समायोजन करने या फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखाने का प्रकरण अभी अधर में लटका है।
वर्षो पूर्व तैनात शिक्षकों के भविष्य को लेकर सरगर्मी काफी बढ़ गई है। खासकर वह शख्स इस मुद्दे को हवा दे रहे हैं, जिन्हें कोर्ट ने शिक्षक की योग्यता न होने पर राहत देने से इनकार कर दिया था।
यह प्रकरण वर्ष 1978 से 2008 के बीच का है।
दरअसल बेसिक शिक्षा विभाग उप्र मान्यता प्राप्त बेसिक स्कूल (जूनियर हाईस्कूल अध्यापकों की भर्ती और सेवा की शर्ते) नियमावली 1978 में ही प्रभावी हुई थी। उस समय मान्यता प्राप्त जूनियर हाईस्कूलों में प्रधानाध्यापक व शिक्षकों की नियुक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता हिन्दुस्तानी टीचिंग सर्टिफिकेट (एचटीसी) व जूनियर टीचिंग सर्टिफिकेट (जेटीसी) एवं बेसिक टीचिंग सर्टिफिकेट (बीटीसी) मान्य थे। जेटीसी की परीक्षा 1972 और एचटीसी की 1975 में खत्म हो गई, जबकि बीटीसी अभ्यर्थी तब कम मिलते थे और जो उपलब्ध थे उन्हें आसानी से परिषद के स्कूलों में शिक्षक के रूप में नौकरी मिल जाती थी। ऐसे में सहायता प्राप्त स्कूलों में बेसिक शिक्षा अधिकारी की अनुमति से बीएड अभ्यर्थियों को शिक्षक व प्रधानाध्यापक के रूप में नियुक्त किया गया। यह सिलसिला अनवरत 2008 तक चलता रहा। उसी समय नियमावली में भी संशोधन करके नियुक्ति के लिए बीएड को शैक्षिक योग्यता में जोड़ा गया।
नियमावली में संशोधन के बाद भी 30 वर्षो में नियुक्ति पाने वाले करीब 13 हजार शिक्षकों का निपटारा अब तक नहीं हो सका कि वह समायोजित होंगे या फिर उन्हें बाहर किया जाएगा। उनमें से कुछ सेवानिवृत्त हो चुके हैं। हालांकि उनका समायोजन न होने के बावजूद नियमित वेतन मिलने से समस्या गंभीर नहीं हुई। वहीं ऐसी ही नियुक्ति पाने वाले जौनपुर के भारत राज सिंह का प्रकरण कोर्ट खारिज कर चुकी है।
न्यायालय ने बढ़ाई परेशानी
2013 में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक याचिका की सुनवाई करते हुए सरकार से पूछा कि जब 2008 से पहले बीएड डिग्री जूनियर हाईस्कूलों में नियुक्ति के लिए मान्य नहीं थी तो किस आधार पर बीएड अभ्यर्थियों को प्रधानाध्यापक व शिक्षक बनाया गया। कोर्ट ने इन शिक्षकों को वेतन देने पर भी कड़ी आपत्ति की। उसके बाद से हलचल बढ़ी, लेकिन लोकसभा चुनाव सिर पर होने से इस मामले में निर्णय नहीं हो सका। अब विधानसभा चुनाव करीब आ गए हैं। इसी बीच जूनियर स्कूलों में नई नियुक्तियां हो रही है। इससे यह प्रकरण फिर सतह पर आ गया है।
नई नियमावली में मिलेगी राहत
शासन में इस मुद्दे पर गुपचुप तरीके से मंथन हो रहा है। साथ ही तीस वर्षो में तैनाती पाने वाले शिक्षकों के पक्ष में ही निर्णय देने की तैयारी है। हाल में ही परिषदीय स्कूलों के बेसिक शिक्षकों की नियुक्ति की नियमावली में जो संशोधन हो रहे हैं उसी के साथ इस मामले का पटाक्षेप करने की भी तैयारी है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC

latest updates

latest updates