महिला कक्ष निरीक्षक और छात्राओं से अश्लील हरकतें व अभद्रता , हटे बीएसए सचल दल के सदस्य : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

फतेहपुर (ब्यूरो)। बोर्ड परीक्षा केंद्र में महिला कक्ष निरीक्षक और छात्राओं से अश्लील हरकतें व अभद्रता के आरोप में सचल दल के तीन सदस्य तत्काल प्रभाव से कार्य मुक्त कर दिए गए।
बोर्ड परीक्षा में नकल रोकने के लिए जिले में पांच सचल दल बनाए गए हैं। इनमें बेसिक शिक्षा अधिकारी विनय कुमार के प्रस्ताव पर उनके साथ दो शिक्षक और एक शिक्षिका की ड्यूटी लगाई गई थी। सोमवार को दूसरी पाली की परीक्षा में बीएसए की अनुपस्थिति में उनके सचल दल के सदस्य स्व. जगन्नाथ पटेल इंटर कालेज समदाबाद पहुंचे। आरोप है कि यहां पर तलाशी के नाम पर छात्राओं से अश्लील हरकतें कीं।
साथ ही महिला कक्ष निरीक्षकों के साथ भी ऐसा ही बर्ताव किया। परीक्षा दे रही छात्राओं की कई-कई बार मोबाइल से फोटो खींची।
केंद्र व्यवस्थापक के हस्तक्षेप पर सचल दल ने सेक्टर मजिस्ट्रेट को बुला लिया। इतना सब करने के बाद भी केंद्र में कोई भी अवैध सामग्री बरामद नहीं हुई। केंद्र व्यवस्थापक संतोष कुमार वर्मा ने इसकी लिखित शिकायत डीएम और डीआईओएस से की। डीआईओएस नंदलाल यादव ने बीएसए के सचल दल के तीनों सदस्यों को तत्काल प्रभाव से कार्यमुक्त करते हुए बीएसए को पत्र भेजा है। इतना ही नहीं डीआईओएस ने इसी परीक्षा केंद्र में लगे अन्य वित्तविहीन विद्यालयों के कक्ष निरीक्षकों को वापस लेते हुए एडेड स्कूलों के आधा दर्जन शिक्षकों की ड्यूटी लगा दी है। डीआईओएस ने बताया कि शिकायत की जांच कराई जा रही है। जांच आने के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC