JRT में याची बनने के लिए कई याचिकाएं दाखिल : एस0 के0 पाठक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

जैसा कि आप अवगत है गत दिनो मा0 उच्च न्यायालय
इलाहाबाद के मुख्य न्यायमूर्ति मा0 धनंजय यशवंत चंद्रचूड़ जी के न्यायालय में JRT मैटर पर सुनवाई हुई । आप अवगत होंगे ही कि NCTE का काउन्टर दाखिल हो चुका है ।
और NCTE ने अपने काउन्टर में साफ - साफ कह दिया है कि  "" अकैडमिक मेरिट से भर्ती NCTE के प्रावधानों और RTE एक्ट - 2009 के सेक्शन 23 द्वारा प्रदत्त शक्तियो के क्रियान्वयन का खुला उल्लंघन है""  NCTE ने अपने काउंटर में पूर्व में दिए गए पूर्ण पीठ के फैसलो एवं सिविल अपील - 237 के अंतिम निर्णय का सरकार द्वारा किये जा रहे खुले उल्लंघन का भी जिक्र किया है ।
इस बात को गम्भीरता पूर्वक संज्ञान में लेते हुए मा0 न्यायाधीश द्वय ने राज्य सरकार को 4 मार्च तक जबाब दाखिल करने का अंतिम अवसर लिखित रूप से कड़े शब्दों में दिया है । जिसका आदेश आप सभी के सामने आ चुका है। आगामी 9 मार्च को सुनवाई की तिथि तय की गयी है । स्थितियां काफी हद तक स्पष्ट हैं कहने की जरूरत ही नही है । विपक्षियो को भी इस बात का अंदाजा बखूबी है । इसीलिए विपक्षी डेट - डेट का खेल, खेल रहे है । किन्तु मोर्चा ने इससे निपटने का मन बना ही लिया है । यदि शीघ्रातिशीघ्र मामले का निस्तारण नही हुआ तो मामले के त्वरित निस्तारण के लिए शीघ्रातिशीघ्र मा0 सुप्रीम कोर्ट में विशेष अनुज्ञा याचिका दाखिल की जायेगी । ज्यादा कुछ कहने की जरुरत नही है आप सभी समझदार हैं । अब कुछ बाते याची बनने के सन्दर्भ में । लगातार फोन आ रहे हैं । सभी से कहना चाहूँगा मा0 उच्चतम न्यायालय के वर्तमान रूप को देखते हुए जो भी लोग विज्ञान वर्ग से हैं उनका मा0 उच्च न्यायालय इलाहबाद में आवश्यक रूप से याची बन जाना निश्चित रूप से लाभदायक रहेगा । हालाँकि JRT में याची बनने के लिए क्रमागत रूप से कई याचिकाएं दाखिल की जा चुकी हैं । और एक नई याचिका शीघ्रातिशीघ्र दाखिल की जायेगी । जिसमे याची बनने हेतु आप
योगेन्द्र यादव ( 8115546070 )
संदीप शुक्ला ( 9648000603 )
से संपर्क कर सकते हैं ।
               सधन्यवाद ...

                        सत्यमेव जयते

                              आपका
                        एस0 के0 पाठक
                    टेट मोर्चा,उत्तर-प्रदेश

Sponsored links :
ताज़ा खबरें - प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Breaking News: सरकारी नौकरी - Army /Bank /CPSU /Defence /Faculty /Non-teaching /Police /PSC /Special recruitment drive /SSC /Stenographer /Teaching Jobs /Trainee / UPSC