आइएएस और पीसीएस की तैयारी के लिए सरकार देगी मुफ्त कोचिंग : प्रदेश के छह आवासीय कोचिंग सेंटर के लिए आरक्षित वर्ग से मांगे गए आवेदन : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद : आइएएस और पीसीएस की तैयारी कर रहे एससी-एसटी और अन्य पिछड़ा वर्ग के स्टूडेंट्स के लिए काम की खबर है। प्रदेश सरकार ऐसे 1150 स्टूडेंट्स को निश्शुल्क कोचिंग कराएगी।
यही नहीं फाइनल स्टेज पर सेलेक्ट होने वाले ऐसे स्टूडेंट्स को निश्शुल्क आवास, पुस्तकालय व मेस की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
इसके लिए 25 मई से आनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। आवेदन की अंतिम तिथि 15 जून निर्धारित की गई है। समाज कल्याण विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। स्टूडेंट्स की न्यूनतम आयु 21 वर्ष होनी चाहिए, जबकि यूपीएससी और यूपीपीएससी की परीक्षाओं में निर्धारित अधिकतम आयु सीमा इसमें भी लागू होगी। कोचिंग की अवधि पांच माह की होगी।1महिलाओं के लिए यहां होगी व्यवस्था : छह कोचिंग सेंटरों में महिलाओं के लिए केवल दो सेंटर में व्यवस्था है। पहला आदर्श पूर्व परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र, अलीगंज लखनऊ और आइएएस, पीसीएस कोचिंग सेंटर हापुड़, गाजियाबाद। लखनऊ के प्रशिक्षण केंद्र को सिर्फ महिलाओं के लिए ही बनाया गया है। यहां दो सौ सीटें हैं, जबकि गाजियाबाद के प्रशिक्षण केंद्र में महिलाओं के लिए 80 सीटें हैं।1तीन जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा : आवेदन करने वाले स्टूडेंट्स के लिए संभवत: तीन जुलाई को संयुक्त प्रवेश परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा। इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा का पूरा कार्यक्रम वेबसाइट पर उपलब्ध करा दिया गया है।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines