Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

तबादला नीति के लिए आंदोलन का अल्टीमेटम : 25 मई तक नीति न जारी होने पर 30 को विधान भवन घेरेंगे शिक्षक : 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती Latest News

इलाहाबाद : बेसिक शिक्षकों की तबादला नीति जारी होने में हो रहे विलंब से अब आंदोलन के अस्त्र का इस्तेमाल किया जा रहा है। शिक्षकों का कहना है कि सरकार तबादला नीति जारी कर चुका है, तब परिषदीय शिक्षकों की नीति जारी करने में आनाकानी क्यों हो रही है।
शिक्षक संगठनों ने 25 मई तक नीति न घोषित होने पर विधानभवन घेरने एवं अन्य आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया है।
प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के परिषदीय शिक्षकों ने चार मार्च को लखनऊ में अंतरजनपदीय तबादलों की मांग को लेकर आंदोलन किया था। बेसिक शिक्षा मंत्री एवं अफसरों ने 19 से 24 अप्रैल के बीच तबादला नीति बनाने का आश्वासन दिया था।
इसके बाद से लगातार यही कहा जाता रहा है कि शासन की तबादला नीति पर मुहर लगने के बाद शिक्षकों की नीति जारी होगी। बीते 11 मई को शासन ने तबादला नीति जारी कर दी है, फिर भी शिक्षकों की नीति का अता-पता नहीं है। ऐसे में शिक्षक परेशान हैं। उनका कहना है कि 20 मई से स्कूलों में गर्मी की छुट्टियां हो रही हैं। उसके पहले ही यदि ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाती तो शिक्षक अपनी दावेदारी के बाद छुट्टियां मना सकते थे, लेकिन विलंब होने से यह उम्मीद लगभग टूट गई है कि स्कूल खुले रहने के दौरान नीति जारी हो जाएगी। 1प्राथमिक शिक्षक एसोसिएशन ने बेसिक शिक्षा निदेशक को अल्टीमेटम दिया है कि यदि 25 मई तक नीति न जारी हुई तो 30 मई को लखनऊ में बड़ा आंदोलन किया जाएगा। इस संबंध में शिक्षकों को राजधानी बुलाने के प्रयास भी शुरू हो गए हैं। उधर, निदेशालय में भी तबादला नीति जारी करने को लेकर तैयारियां तेज हैं। माना जा रहा है कि जल्द ही यह घोषित कर दी जाएगी।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates

latest updates