अब रोजगार मेले के लिए ऑनलाइन आवेदन , क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन,एसएमएस देगा नौकरी की सूचना 
जागरण संवाददाता, लखनऊ : सेवायोजन कार्यालय में लगने वाले रोजगार मेले के लिए अब बेरोजगारों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
निजी कंपनियों की ओर से लगाए जाने वाले मेले में अभी तक सीधे आवेदन
जमा किया जाता था। नई व्यवस्था के तहत अब सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन करना होगा।
1 प्रशिक्षण एवं सेवायोजन विभाग की ओर से राजधानी समेत प्रदेश के सभी 92 सेवायोजन कार्यालयों में रोजगार मेला लगाया जाता है। निजी कंपनियां संपर्क करके योग्यता के अनुसार बेरोजगारों का चयन करती हैं। नई व्यवस्था के तहत अब उन्हें सेवायोजन विभाग के वेबपोर्टल के माध्यम से आवेदन करना होगा। लालबाग स्थित क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय की सहायक निदेशक डॉ.प्रतिभा त्रिपाठी ने बताया कि आठ जून को लगने वाले मेले के बाद अब नई व्यवस्था के तहत ही आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। इंटर पास सीधे आवेदन कर सकते हैं।
http://e-sarkarinaukriblog.blogspot.com/null
एसएमएस देगा नौकरी की सूचना : मेगा रोजगार मेले की सफलता के बाद अब नौकरी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने वाले बेरोजगारों को एसएमएस के माध्यम से साक्षात्कार की सूचना दी जाएगी। पंजीकृत संस्थाएं अपनी योग्यता के अनुसार ऑनलाइन बेरोजगारों का चयन करेंगी और फिर उन्हें साक्षात्कार के लिए आमंत्रित करेंगे।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines