Breaking Posts

Top Post Ad

शिक्षमित्र प्रकरण : शिक्षामित्रों के लिए अगले 6 माह हैं संक्रमण काल

शिक्षामित्रों के लिए अगले 6 माह संक्रमण काल के हैं। आइये इस के हानि लाभ पर एक विहंगम दृष्टि डालते हैं।
वर्तमान में शिक्षामित्रों की तीन श्रेणी कार्यरत हैं।

1. 12000 (इण्टर) असमायोजित।
2. 14000 अवशेष।
3. समायोजित।
सब से पहले इण्टर पास असमयोजितों की बात की जाये तो आने वाले 3 माह इनके जीवन में बहुत उथल पुथल मचाने वाले हैं। जिस की बानगी ईटीवी की खबर से समझी जा सकती है।
✍अब बात अवशेष की। अवशेष अभी भी एकजुट नहीं हैं जिस के कारण इनका भविष्य भी असमयोजित 12000 के साथ जुड़ जाना संभावित है। फिलहाल ये लोग चाहें तो सामूहिक शक्ति प्रदर्शन के रास्ते अपना भविष्य 2 माह के अंदर संवार सकते है अन्यथा .....
✍अब उन शिक्षमित्रों की बात शिक्षक जो सभी सुख सुविधाओं का लाभ ले रहे हैं।
इन के लिए आने वाले 6 माह अति महत्त्वपूर्ण हैं।
ये 6 माह इन्हें बना भी सकते हैं और बिगाड़ भी सकते हैं।
हमारा व्यक्तिगत नज़रिया है की जिस तरह के हालात हैं उसमे वो शिक्षामित्र जो समायोजित हो चुके है वे तो सुविधाभोगी हो ही चुके हैं। बल्कि संघ और टीमें जो सुप्रीम कोर्ट की पैरवी कर रही हैं वो भी पूरी तरह निष्क्रिय हो चुकी हैं और वर्तमान में मात्र राज्य सरकार की एसएलपी के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं।
हमारे द्वारा पिछले 4 दिन से जीतने के लिए प्रेरित करने के बाद भी कोई भी जागता नहीं दिखा। वक़्त बीत जाने के बाद हाथ मलने के सिवा कोई चारा नहीं होता।
★आजीविका और मान सम्मान से कोई समझौता नहीं।।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Facebook