Advertisement

इसे भी पढ़ें : हे भगवान…छात्र को गंदे मैसेज भेजती थी लेडी टीचर

लंदन। शिक्षक और छात्रों का रिश्ता बेहद पवित्र माना जाता है, लेकिन अगर इस रिश्ते पर दाग लगे तो क्या कहेंगे आप। जीहां एक ऐसा ही मामला लंदन से सामने आया है।
एक प्राइमरी स्‍कूल टीचर पर 11 वर्षीय छात्र को अश्‍लील मैसेज भेजने के आरोप लगे हैं। जांच के बाद एलिजाबेथ हॉलिंग्सवर्थ नामक टीचर को स्‍कूल प्रशासन ने बर्खास्‍त कर दिया है। खबर के अनुसार 31 साल की के. एलिजाबेथ हॉलिंग्सवर्थ इंस्टाग्राम मैसेज भेजकर अपने 11 साल के स्टूडेंट से फ्लर्ट करती थी। मैसेज भेजती थी, नहाने जा रही हूं…?
मैसेज में वो स्टूडेंट को डिम्पल कहकर बुलाती थी। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक जांच में सामने आया कि वो स्टूडेंट को कई तरह के आपत्तिजनक मैसेज भेजती थी। इंस्‍टाग्राम व कई अन्‍य सोशल साइट्स पर अश्‍लील संदेश भेजने के कारण छात्र ने टीचर की शिकायत स्‍कूल प्रशासन से कर दी, जिसके बाद उसपर कार्रवाई की जा सकी है।
इसे भी पढ़ें :
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news