धोखाधड़ी से शिक्षक की सेवा समाप्त कराने का आरोप

हाथरस। पड़ोसी जिले अलीगढ़ के ताहरपुर, टप्पल के सुखवीर सिंह ने जनता इंटर कॉलेज, सिकतरा, हसायन के प्रधानाचार्य समेत छह लोगों ने उनका फर्जी निलंबन पत्र जारी करने और धोखाधड़ी कर सेवा समाप्त किए जाने का आरोप लगाया है।
सुखवीर सिंह की शिकायत पर कोर्ट ने हाथरस गेट पुलिस को मुकदमा दर्ज करने को कहा था। पुलिस ने
आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया है। 
सुखवीर सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि माध्यमिक शिक्षा आयोग से चयनित होकर वह कॉलेज में सहायक अध्यापक के पद पर कार्यरत है। आरोप है कि कॉलेज के प्रधानाचार्य, प्रबंधक, डीआईओएस कार्यालय के डिस्पैच बाबू, चपरासी व दो अन्य लोगों ने 19 जनवरी 2014 को फर्जी निलंबन पत्र बनाकर शिक्षा अधिनियमों के प्रावधानों के विपरीत और प्रबंधन समिति के प्रस्ताव पारित किए बिना सुखवीर को निलंबित कर दिया था। इस संबंध में जवाब दिए जाने के बावजूद यह दर्शाकर कि जवाब नहीं दिया गया है, उनकी सेवा समाप्ति कर दी गई। हाथरस गेट एसओ केपी सिंह का कहना है कि कोर्ट के आदेश पर मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की गहराई से विवेचना की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines