Ticker

6/recent/ticker-posts

Ad Code

अब इंतजार करें 24 अगस्त का जिसमे 21A के तहत होनी है सुनवाई

आज हमारा केस कोर्ट नं. 4 में आइटम नं.13 पर लगा था, परंतु अवशेष शिक्षामित्रों के समायोजन की प्रवेश बंसल की याचिका आइटम नं.3 पर लगी थी इसकी सुनवाई जब शुरू हुई तो 3,6,9 और 13 यानी इससे रिलेटेड सारे मैटर एकसाथ सुने गए।
बेंच में मा. दीपक मिश्रा जी के साथ RF नरीमन जी थे, नरीमन जी एक बार इस मैटर पर टेट मोर्चा की तरफ से स्टैंड किये जा चुके थे, इसलिए विपक्षियों के द्वारा ये कहा गया की आप इसको नहीं सुन सकते है, इससे नरीमन जी ने खुद को केस से अलग कर लिया। स्टेट काउन्सिल ने कहा की नवम्बर 16 तक हम स्पेशल कांस्टिट्यूशन में ब्यस्त हैं उसके बाद की डेट लगाएं तो वी मोहना मैम इसका बिरोध किया की नवम्बर में तो सब खत्म हो जायेगा, जिससे अगली डेट 24 अगस्त लगी। 7 दिसंबर और 24 फरवरी के आदेश को फॉलो करवाने के लिए कहने पर उन्होंने कहा की अब कोई अंतरिम आदेश नहीं होगा अब फाइनल ऑर्डर आएगा। सभी लोग आइटम न. 13 के लिए सीनियर ब्रीफ किये थे जो 2 बजे तक आता सुनवाई हो गयी 3 पर 10.30 बजे ही तो बहुत से सीनियर वहां पहुँच ही नहीं पाये। वह तो भगवन का शुक्र मनाइये की मोहना मैम आइटम नं.1 के लिए वहां थी और जब 3 शुरू होते ही 13 जुड़ गया तो, वहाँ रुक गयी और जो डेट दिसम्बर जनवरी जा रही थी उसे 24 अगस्त करवा दिया। अब इंतजार करें 24 अगस्त का जिसमे 21A के तहत सुनवाई होनी है। दीपक मिश्रा जी 72825 से ज्यादा देना चाहते हैं परन्तु यह किस रूप में मिलेगा यह अंनंतकोटि ब्रह्माण्ड नायक जनता है या दीपक मिश्रा जी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

Post a Comment

0 Comments

latest updates

latest updates