आर्टिकल 21 A के तहत याची लाभ अवश्य प्राप्त करायेंगे : ‎अनुराग पाण्डेय , UPTET उत्तीर्ण संघर्ष मोर्चा

टीईटी संघर्ष के सभी भाई - बंधुओं को मै यह बताना चाहता हूँ कि आप सभी बिलकुल भी निराश एवं हताश न हो।निरंतर तारीखों से आप सभी की हताशा एवं निराश को हम भली भाँती समझ सकते हैं लेकिन कोर्ट के आगे सभी बेबस है।

विगत कई तारीखों पर हम सभी का भीषण शीतलहरी से लेकर उमस भरी गर्मी एवं भारी बरसात के झंझावातों से जूझते हुए निरंतर दिल्ली आना जाना और अपनी पूरी तैयारी के साथ सीनियर्स हायर कर उनको ब्रीफ करना आदि आदि सब कुछ के साथ बिना कोई सुनवाई हुए ही तारीख मिलने पर कष्ट होना लाजमी है।
मित्रों,आपको बताना चाहूँगा कि सुप्रीमकोर्ट ये तारीखे हमारे मनोबल को डिगा नही सकती एवं इस प्रकार की निरंतर तारीखों ने हमे मजबूती से लड़ना सिखा दिया है एवं आगे आने वाली किसी भी तारीख में हमारा प्रयास सर्वोत्तम रहा है और रहेगा एवं आर्टिकल 21 A के तहत याची लाभ अवश्य प्राप्त करायेंगे।
जय हिन्द जय टीईटी
संजीव मिश्रा(इलाहाबाद)
"संघेय शक्ति सर्वदा"
*सत्यमेव जयते*
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines