latest updates

latest updates

नौकरी मिली नहीं, पुलिस वेरीफिकेशन को पहुंची : 29 हजार शिक्षक भर्ती

जागरण संवाददाता, आगरा: 29 हजार शिक्षक भर्ती में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। विभाग ने एक अभ्यर्थी की नियुक्ति कर दी। उसके यहां पुलिस वेरीफिकेशन को पहुंची तो पता चला कि उसे तो नौकरी मिली ही नहीं। अभ्यर्थी ने बीएसए कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई है।

उच्च प्राथमिक विद्यालयों में 29 हजार विज्ञान व गणित शिक्षक भर्ती के तहत आगरा में 390 शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। नियुक्ति मिलने के बाद सभी शिक्षकों की पुलिस वेरीफिकेशन के लिए संबंधित थानों में पत्र भेजा गया। ऐसा ही एक पत्र हाथरस की प्रीति सेंगर निवासी ग्राम टोड पोस्ट हाथरस जंक्शन की वेरीफिकेशन के लिए थाने में पहुंचा। पुलिस उनके घर पहुंची तो उन्होंने बताया कि उनके पास तो नौकरी के संबंध में कोई जानकारी नहीं है, न ही उनकी नौकरी लगी। अभ्यर्थी प्रीति इसकी जानकारी करने आगरा स्थित बीएसए कार्यालय पहुंची। नियुक्ति का काम देखने वाले बाबू रक्षपाल से उन्होंने पूछा कि उनकी नौकरी लगी नहीं है, लेकिन वेरीफिकेशन पहुंच गया। उनका कहना है कि बाबू ने उन्हें बताया कि इस नाम की अभ्यर्थी तो बहुत दिनों से नौकरी कर रही है। प्रीति ने बाबू से उस नौकरी करने वाली शिक्षिका की जानकारी मांगी तो बाबू ने बताने से इन्कार कर दिया।
किसी और को दे दी नौकरी
अभ्यर्थी का कहना था कि उसके गांव में प्रीति सेंगर नाम की कोई लड़की नहीं है। उनका आरोप था कि विभाग ने उनके दस्तावेजों से किसी और को नौकरी दे दी। इसलिए नौकरी पाने वाली शिक्षिका का कोई भी दस्तावेज उन्हें दिखाए नहीं गए।
मामला मेरे संज्ञान में नहीं है। इसकी जांच कराई जाएगी। अगर नियुक्ति में गड़बड़ी हुई है तो कार्रवाई होगी।

धर्मेद्र सक्सेना, बीएसए
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates