स्कूल में बारात, मस्ती में बच्चे

संवाद सहयोगी, टूंडला: परिषदीय विद्यालय में बारात ठहरी तो बच्चे की पढ़ाई रोक दी। स्कूल में बच्चों ने मस्ती की और बरातियों के साथ जमकर नाश्ते का लुफ्त उठाया। बताते चलें कि विद्यालय में बारात रोकने पर पाबंदी है।

तहसील क्षेत्र के गांव गदलपुरा निवासी अमृतलाल की पुत्री की बरात बुधवार को शमशाबाद के गांव सांकलपुर से आई थी। बारात को गांव के प्राथमिक विद्यालय में रूकवा दिया। बुधवार को देर शाम बारात आने तक तो विद्यालय बंद हो चुका था लेकिन गुरुवार सुबह जब बच्चे स्कूल पहुंचे तो स्कूल का नजारा कुछ अलग ही था। स्कूल में बाराती नाश्ते का आनंद ले रहे थे। ऐसे में बच्चे भी पीछे कहां रहते। बच्चे भी बरातियों के साथ शामिल हो गए। बस्ता बारातियों के कमरे में रख बच्चे दिन भर मस्ती करते नजर आए। वहीं शिक्षक भी आस-पास बैठकर समय पास करते रहे। कुछ ग्रामीणों ने शिक्षकों से बच्चों को पढ़ाने का अनुरोध किया लेकिन विद्यालय में जगह न होने पर शिक्षकों ने भी पढ़ाने में असमर्थता जाहिर कर दी। इस संदर्भ में खंड शिक्षा अधिकारी मोहम्मद रिजवान का कहना है कि विद्यालय में बारात रोकना गलत है। यदि बारात रोकी गई है तो इसकी जांच कराई जाएगी। दोषी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines