Advertisement

आज कुछ अच्छा होगा, हमारी तैयारी पूरी : अरशद

आज न्याय के मंदिर में हम समस्त बीएड बेरोजगारों को न्याय मिलने के कयास लगाये जा रहे हैं.. मेरा दिल कहता है कि आज कुछ अच्छा होगा.. हमारा प्रयास किसी भी प्रकार से अंतरिम राहत पाने का है, हमने हमारे वकीलों को इसी हिसाब से ब्रीफ किया हैं...

शिक्षामित्र भाइयों से व अपने समस्त भाइयों से निवेदन हैं कि फैसला जो कुछ भी आये उससे विचलित नही होना... क्योंकि माननीय दीपक मिश्रा जी जो भी निर्णय देंगे वो न्यायसंगत व ऐतिहासिक होगा,व सम्पूर्ण प्रदेश में एक नज़ीर साबित होगा...हमारी तैयारी पूरी हैं।
सभी लोग प्रार्थना करें कि आज सब अच्छा हो और यदि अंतिम निर्णय नही आता हैं तो प्रदेश के समस्त याचियों को अंतरिम आर्डर के तहत एडहॉक बेस पर नियुक्ति का आदेश हो जाये..
एक बार सभी अपने अपने इष्ट का स्मरण करें और प्रार्थना करें।

""अल्लाह मेरे बेरोजगार साथियों के चेहरे पर आज खुशियाँ दे दें..आमीन।""
"""सफर का एक नया सिलसिला बनाना हैं...
अब आसमाँ तलक रास्ता बनाना हैं.........।"""
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

UPTET news