सुप्रीम कोर्ट से LIVE अपडेट्स लगातार : कोर्ट न 4 , आइटम नंबर 14: 72825, बेस ऑफ़ सिलेक्शन व शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट से LIVE अपडेट्स लगातार ....
10.00 AM : बीएड टेट पास ज़िंदगियों के वर्तमान व् भविष्य को निर्धारित करने वाले बहुचर्चित केस
CA-4347-4375/2014 व् समस्त बैंच मैटर की सुनवाई आज 24 अगस्त 2016 को सुप्रीम कोर्ट में माननीय न्यायधीश दीपक मिश्रा जी व् माननीय न्यायधीश सी नागप्पन जी की बैंच में आइटम नंबर 14 पर होगी
सुप्रीम कोर्ट से LIVE अपडेट्स लगातार ....केस की सुनवाई आज 24 अगस्त 2016 को कोर्ट न 4 में आइटम नंबर 14  होगी। सुनवाई माननीय न्यायाधीश दीपक मिश्रा जी एवं माननीय न्यायधीश सी . नागप्पन जी की बेंच द्वारा की जायेगी। सुनवाई लगभग 11 बजे से प्रारंभ होने की उम्मीद है।
हिन्दुस्तान की सबसे बड़ी अदालत में 72825, बेस ऑफ़ सिलेक्शन व शिक्षामित्रों के मामले की सुनवाई होगी।पिछली सुनवाई 27 जुलाई को अवशेष शिक्षामित्रों और नई डाली गई सभी एसएलपी और याचिकाकर्ताओं को  17 अगस्त तक रिटेन सबमिशन जमा करने की छूट दी गई थी।
फिर भी कई कोर्ट पैरवीकारों द्वारा लिखित सबमिशन जमा नहीं किया। हालांकि लिखित सबमिशन तलब कर के सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुनवाई को सरल बना दिया गया है साथ ही केस को जटिल होने से रोकने का रास्ता निकाला गया। 
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Breaking News This week