16448 पर हुए कल के केस की सुनवाई का पूर्ण विवरण

16448 पर हुए कल के case  की सुनवाई का पूर्ण विवरण (1) कल राहुल श्रीवास्तव का case 34577/2016 सिंगल बेंच मे मनोज मिश्रा सर के कोर्ट मे cause लिस्ट मे 13 वें नंबर पर लगा हुआ था ,,जिसकी कि सुनवाई नही हो सकी क्यों कि नंबर ही नही आया ,, इसी case मे सरकारी काउंटर कल 14 सितम्बर को आना था ,,
जो कि कल नही आया ,, यह टोटली काउंटर 6( ख ) पर आना था ।। 👉🏼👉🏼(2) अब बात करते है राहुल श्रीवास्तव जी की स्पेशल अपील की ,,  राहुल भाई मनोज मिश्रा सर के सिंगल बेंच के आर्डर को चेल्लेंज करते डबल बेंच गए थे जो कि रिट संख्या है 567/2016 इसमें कल cj कोर्ट मे सुनवाई थी और सरकारी वकील को कड़ी फटकार लगाई गयी है कि एक सप्ताह मे अपना काउंटर 6( ख,, बागपत , हापुड़ , जालौन या 0 सीट बाले जिले ) को क्लियर करते हुए सरकार अपना काउंटर फ़ाइल करे अन्यथा 25 हजार फाइन भरे ,, काउंटर आना तय है
एक हफ्ते मे और सिंगल जज को जल्द से जल्द case क्लियर करने के लिए भी बोला है ,, आर्डर अपलोड हो चूका है कल की सुनवाई का आप सभी देख सकते है ।। 👉🏼👉🏼 (3) अंधरूनी खबरों से पता चला है 6(ख) का जाना लगभग तय है ,, इसलिए यह तीन जिले ( बागपत , हापुड़ , जालौन )  आकर अपनी पेररबि खुद करे हम आपके पैसे बसींम भाई को पहले ही बापस कर चुके है और अशोक खरे सर की इम्प्लीमेंट एप्लीकेशन से गौरव ( बागपत ) और विकाश ( बागपत ) का नाम पहले ही अगस्त मे हुई सुनवाई के टाइम हटा दिया था ,, 6( ख ) को लेकर कल कोई उलट फेर हो हमारी कोई जिम्मेदारी नही होगी यह तीनों जिले अब अपनी पेररबि खुद करे ,, तीन जिलो का राहुल श्रीवास्तव बाले case मे हारना लगभग तय है इसलिए यह तीन जिले मजबूत पेररबि करे ,, नही तो हाथ मे आई हुई जॉब जाना लगभग तय है ,, मै जो कुछ कहता हूँ सच कहता हूँ चाहे बुरा लगे या सच यह आप पर निर्भर करता है ।। 👉🏼👉🏼 (4) अब बात करते जिला वरीयता के case की 37573/2016 रूपक गर्ग एंड others इसकी सुनवाई 19 तारीख को है इस रिट मे metter यह है कि इस रिट मे 14(क) जिला वरीयता और (6ख) को चेल्लेंज किया गया है जबकि राहुल श्रीवास्तव बाली रीट मे ज्यादा फोकस केवल और केवल (6ख ) पर है ,, इस case मे हम 19 तारीख को अशोक खरे सर को ले जाना चाहते है क्यों कि विरोधी (6ख) का आधार बनाकर जिला वरीयता पर बार करेंगे ही ,, अभी तक जिला वरीयता पर दोनों हाई कोर्टो मे कोई दिक्कत नही है दिक्कत केवल और केवल 6(ख) को लेकर आ रही है ,, और विरोधी (6ख) को आधार बनाते हुए जिला वरीयता पर बात रखेगा जिससे कि दोनों भर्ती (15 हजार + 16448 हजार ) को खतरा होना लाजिमी है,, हम केवल और केवल जिला वरीयता ही डिफेंड करेंगे अगर आप सभी अपनी जॉब सुरक्षित चाहते हो तो और जिला वरीयता बचाना चाहते हो तो और अशोक खरे सर को कोर्ट रूम मे 19 सितंबर को देखना चाहते हो तो तत्काल आर्थिक सहयोग आज और कल तथा 18 तक रबीश भाई के अकाउंट मे 2 लाख रुपए चाहिए क्यों कि खरे पुराना बकाया भी मांग रहे है ,, अब यह आप पर निर्भर करता है कि आप अपना आर्थिक सहयोग रबीश भाई को देकर अपनी जॉब कन्फर्म करना चाहते हो या फिर अपनी जॉब खोना चाहते हो यह आपके आर्थिक सहयोग पर निर्भर करता है ,, 15 हजार बाले अनिल भाई को सहयोग दे क्यों कि अब दोनों भर्तियो के जिला वरीयता बाले cases को मर्ज करके सुनवाई होगी चाहे वो इल्लाहबाद हो या लखनऊ हो अब आपके आर्थिक सहयोग बिना हम case हार भी जाए तो कोई अतिशियोक्ति नही होगी ,, बाकी हम अपना 101% दे रहे है क्यों कि पैसे के matter मे सामने बाली पार्टी पर 45 लाख रुपए है ।। 👉🏼👉🏼 (5) मेरे ( तिलक पाल ) अंकुर त्रिपाठी विमुक्त और अनिल मौर्या , आवेश विक्रम सिंह के नाम पर फम्ब्रिष ने मसीहा केे सहयोग से fir लिखा दी है इससे रिलेटेड कारवाही और पोस्ट भी जल्द लेकिन अभी काम बहुत है ,, कल 16  सितंबर शाम को 31448 बहिन भाइयो से अपने जीवन के लिए पोस्ट के माध्यम से हम चारो लोग न्याय और मागर्दर्शन लेंगे ,, जब तक आप सभी अनिल मोर्या को 15 हजार बाले और रबीश भाई को 16448 बाले भाई बहिन आर्थिक सहयोग दे ,, अगर जिला वरीयता बचानी है तो ,,आप की अतिकृपा होगी । 👉🏼👉🏼 आपका संघर्षशील साथी -------------- रबीश यादव ,, तिलक पाल सिंह
sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines