खाली पदों पर इसी माह शुरू हो भर्ती, बीटीसी 2013 बैच के अभ्यर्थियों ने शिक्षा निदेशालय में किया प्रदर्शन

राज्य ब्यूरो, इलाहाबाद : परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों के खाली पदों पर इसी माह भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की मांग तेज हो गई है। युवाओं का कहना है कि सरकार यदि वाकई नियुक्तियों को लेकर गंभीर है तो उसे जल्द
आदेश जारी करना चाहिए, ताकि उस पर चुनावी आचार संहिता का असर न पड़ सके।

प्रदेश भर के बीटीसी 2013 बैच के युवाओं ने गुरुवार को शिक्षा निदेशालय में परिषद सचिव के कार्यालय के सामने 30 हजार पदों पर नई भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। युवाओं का तर्क है कि आरटीई 2009 के मानक के अनुसार पिछले दो साल में रिटायर हुए अध्यापकों के काफी पद रिक्त हैं।1युवाओं का कहना है कि नियुक्तियों से पहले अंतर जिला तबादलों की प्रक्रिया पूरी की जाए। कई जिलों में अध्यापकों की पदोन्नति प्रक्रिया चल रही है उसे जल्द पूरा कराया जाए, ताकि सहायक अध्यापक के रिक्त पद स्पष्ट हो सके। अन्य विभिन्न भर्तियों में बचे रिक्त पदों का विवरण भी शासन को भेजा जाए और इसी महीने प्रस्ताव भेजा जाए। युवाओं ने परिषद सचिव को ज्ञापन भी सौंपा है। यहां अतुल द्विवेदी, अखिलेश कुमार यादव, कबीर चौधरी आदि मौजूद थे। 1प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा आज से 1इलाहाबाद : प्रशिक्षु शिक्षक परीक्षा 2011 शुक्रवार व शनिवार को इलाहाबाद के चार केंद्रों पर होने जा रही है। इसमें 72825 शिक्षकों की नियुक्ति पाने वाले करीब दो हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे जिनका छह माह का प्रशिक्षण पूरा हो चुका है। इसके पहले परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले सभी अभ्यर्थियों को शिक्षक पद पर मौलिक नियुक्ति दी जा चुकी है। रजिस्ट्रार नवल किशोर ने बताया कि परीक्षा की सारी तैयारियां पूरी हो चुकी हैं।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines