वित्तविहीन शिक्षकों के लिए 200 करोड़, अखिलेश यादव सरकार ने चुनावी वादा निभाते हुए दो लाख शिक्षकों को दिया मानदेय

अखिलेश यादव सरकार ने चुनावी वादा निभाते हुए मान्यताप्राप्त माध्यमिक वित्तविहीन विद्यालयों के तकरीबन दो लाख शिक्षकों को मानदेय के लिये दो सौ करोड़ रुपये जारी करने का फैसला लिया है। इस राशि से शिक्षकों को पद के हिसाब से एक हजार से 13 सौ रुपये मासिक तक मानदेय मिलेगा।
कैबिनेट ने मानदेय के लिए शिक्षकों की चार श्रेणियों के प्रस्ताव को मंजूरी प्रदान की है। इनमें हाईस्कूल के सहायक अध्यापक व प्रधानाचार्य और इंटरमीडिएट विद्यालयों के प्रवक्ता व प्रधानाचार्य शामिल हैं। मानदेय के लिए शिक्षकों की संख्या राजकीय माध्यमिक विद्यालय के मानक के आधार पर तय की जाएगी। अब माध्यमिक शिक्षा विभाग की ओर से शासनादेश जारी होते ही परीक्षा वर्ष 2012 तकयूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त वित्तविहीन हाईस्कूल, इंटरमीडिएट विद्यालयों के शिक्षकों को विशेष प्रोत्साहन मानदेय मिलना शुरू हो जाएगा।

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines