latest updates

latest updates

२०१७ में यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम १२ लाख बीएड बेरोजगार और उनके परिवार करेंगे तय

२०१७ में यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम १२ लाख बीएड बेरोजगारऔर उनके परिवार तय करेंगे. बीएड पास से आह्वाहन : .......... नीचे दिए गए मैसेज को फेसबुक के सभी ग्रुपों में और सभी पार्टियों के सभी बड़े नेताओं के वाल पर पोस्ट/कमेन्ट करे.
इसे इतना फारवर्ड पेस्ट करें कि हर पार्टी के सभी बड़े नेताओं तक ये बात बार-बार पहुंचे: इस मैटर को सभी पार्टियों तक भी हजारों की संख्या में लेटर भेजकर पहुंचाएं. हों सके तो अपने शहर गाँव में और खास तौर से सभी पार्टियों के कार्यालयों पर भी इसका पोस्टर बनाकर लगाएं. एक झूठ भी १०० बार बोलने पे सच हों जाता है, फिर यह तो सच है.
--------------------------
२०१७ में यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम १२ लाख बीएड बेरोजगारऔर उनके परिवार तय करेंगे.
प्रदेश में इस समय १२ लाख से अधिक बीएड बेरोजगार हैं. २०१७ विधान सभा चुनाव में इन १२ लाख परिवारों का वोट सिर्फ और सिर्फ उसी पार्टी को जाएगा जो बीएड बेरोजगारों को रोजगार देगी. इस बार बीएड बेरोजगार और उनके परिवार जाति-धर्म-क्षेत्र के नाम पर नहीं वरन रोजगार के मुद्दे पर वोट करेंगे. इस बार यूपी विधानसभा चुनाव का परिणाम १२ लाख बीएड बेरोजगारऔर उनके परिवार तय करेंगे.
द्वारा : १२ लाख बीएड उत्तीर्ण छात्र संगठन, उत्तर प्रदेश

sponsored links:
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines

latest updates