24 अगस्त को हुई सुनवाई में टीम की तरफ से हुई अच्छी पैरवी के बाद आये सकारात्मक आदेश के बाद उसका लाभ लेते हुए आप सभी को चयन किन माध्यम से प्राप्त हो इन्ही सब पर विचार व् प्रयास चल रहा है।
दूसरा कार्य यह है कि अगली सुनवाई पर कोर्ट रूम को व्यवस्तिथि किया जाये तथा पैरवी का भी नेतृत्व तय किया जाये। हालाँकि ऐसा करने हेतु 22मई को भी हमने लखनऊ में एक प्रयास किया था तब कुछ लोगों के फेसबुक पर नकारात्मक माहौल बना देने से प्रदेश को गुमराह कर दिया गया था जबकि पिछली सुनवाई में उसकी कमी दिखाई दी।
अतः इन्ही सब समश्याओं के निराकरण हेतु उन सभी पैरवीकर्ताओं व् सक्रीय साथियों से निवेदन है कि आप सभी 13सितम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 10:30बजे बारादरी पार्क, लखनऊ में उपस्तिथि हों ताकि हम कोर्ट रूम में भी एक सीनियर मोस्ट एडवोकेट को लीडिंग व् एक अच्छे एडवोकेट पैनल के साथ न्यायधीश से समक्ष उपस्तिथि हो सकें।
दूसरा निवेदन उन सभी पैरवी कर्ताओं से है जो या तो स्वयं एडवोकेट है अथवा जूनियर एडवोकेट या सामान्य सीनियर एडवोकेट के साथ पैरवी कर रहे है, वह भी समय की माँग को समझे तथा कोर्ट रूम में सिर्फ अपने फाइलिंग एडवोकेट (AOR) को ही भेजें स्वयं भी काले कोट में अंदर ना जाएँ ना किसी सामान्य एडवोकेट को भेंजे।
अंत में सिर्फ इतना ही कहूँगा कि "यदि प्रयास सफ़ल होते है तो आप और हम भी निश्चित रूप से सफ़ल होंगे।"
आप सभी का आने वाला हर पल मङ्गलमय हो। इन्ही शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines
- हाँ, माईलार्ड टी ई टी 2011 में अनियमितता जरूर हुई थी : सरकार की ओर से नियुक्त अधिवक्ता श्री दिनेश द्विवेदी
- भीड़ के कारण शिक्षामित्रो – टीईटी पर सुनवाई टली
- अखिलेश भईया का झूठा दावा : सिर्फ आज की ही 2 हैडलाइन : 1.दारोगा भर्ती निरस्त 2.लैब तकनीशियन भर्ती निरस्त
- सुप्रीम कोर्ट केस 24 अगस्त की सुनवाई के दो अहम बिन्दु
दूसरा कार्य यह है कि अगली सुनवाई पर कोर्ट रूम को व्यवस्तिथि किया जाये तथा पैरवी का भी नेतृत्व तय किया जाये। हालाँकि ऐसा करने हेतु 22मई को भी हमने लखनऊ में एक प्रयास किया था तब कुछ लोगों के फेसबुक पर नकारात्मक माहौल बना देने से प्रदेश को गुमराह कर दिया गया था जबकि पिछली सुनवाई में उसकी कमी दिखाई दी।
अतः इन्ही सब समश्याओं के निराकरण हेतु उन सभी पैरवीकर्ताओं व् सक्रीय साथियों से निवेदन है कि आप सभी 13सितम्बर दिन मंगलवार को प्रातः 10:30बजे बारादरी पार्क, लखनऊ में उपस्तिथि हों ताकि हम कोर्ट रूम में भी एक सीनियर मोस्ट एडवोकेट को लीडिंग व् एक अच्छे एडवोकेट पैनल के साथ न्यायधीश से समक्ष उपस्तिथि हो सकें।
दूसरा निवेदन उन सभी पैरवी कर्ताओं से है जो या तो स्वयं एडवोकेट है अथवा जूनियर एडवोकेट या सामान्य सीनियर एडवोकेट के साथ पैरवी कर रहे है, वह भी समय की माँग को समझे तथा कोर्ट रूम में सिर्फ अपने फाइलिंग एडवोकेट (AOR) को ही भेजें स्वयं भी काले कोट में अंदर ना जाएँ ना किसी सामान्य एडवोकेट को भेंजे।
अंत में सिर्फ इतना ही कहूँगा कि "यदि प्रयास सफ़ल होते है तो आप और हम भी निश्चित रूप से सफ़ल होंगे।"
आप सभी का आने वाला हर पल मङ्गलमय हो। इन्ही शुभ कामनाओं के साथ
आपका मयंक तिवारी
- शिक्षामित्रों का केस हमारे केस से डिटैग हो जाना शिक्षामित्रों की बहुत बड़ी सफलता
- सपा भुनाना चाहती है शिक्षामित्रों के मुद्दे को , चुनावी मुद्दा बनकर न रह जाये शिक्षामित्रों की नियुक्ति
- Blog Editor : कल सुप्रीमकोर्ट सुनवाई के बारे में आप सभी को अद्यतन करने के लिए एक प्रयास
- भीड़ के कारण दो हजार से अधिक उम्मीदवारों की अर्जियों पर सुनवाई से इनकार , वकील शक्तिवर्धक ओमेगा-3 कैप्सूल खाकर आएं क्योंकि उन्हें खड़ा रहना पडे़गा : जस्टिस दीपक मिश्रा
ख़बरें अब तक - 72825 प्रशिक्षु शिक्षकों की भर्ती - Today's Headlines